मिलावटखोरो | #NayaSaveraNetwork

मिलावटखोरो 

कुछ तो धर्म बोलो 
सर्वप्रथम स्वयं को तौलो 
इतने बड़े क्यों हो बौनो 

जाति , धर्म , पंथ सब चढ़ा दिए ताक पर
भावना अभिन्न को मिटा दिए बाट पर
अधर्म की खाट को गढ़ दिए अकड़ कर
खून का आंसू रोओगे किसे पकड़ कर ?

जकड़ नहीं पाओगे हाथ कांप जाएगा
भागने से पहले विचार भाग नहीं पाएगा
चक्कर खूब लगाओगे लोहे का चना चबाओगे
अधर्म के पर्याय , कुत्तों से भी बदतर मौत पाओगे ||

पवन तनय अग्रहरि 'अद्वितीय '
शाहगंज , जौनपुर , उ० प्र०





नया सबेरा का चैनल JOIN करें