संत सानिध्य में श्रीब्रज चौरासी कोस की यात्रा का पंजीयन शुरू, ब्रज लीला भूमि का पूरा दर्शन हुआ सुलभ | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मथुरा-वृंदावन। मथुरा-वृंदावन के चौरासी कोस की यात्रा कम से कम शुल्क पर भक्तो को प्रदान करने की सुलभता ब्रज के अन्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संत डा0संजय कृष्ण सलिल जी महाराज के सानिध्य में पिछले पांच बर्षो से चल रही है जो आगामी 2 दिसम्बर से 8 दिसम्बर तक फिर शुरू होने जा रही है ।जिसका पंजीयन शुल्क 11 हजार प्रति व्यक्ति रखा गया है जिसमें सभी खर्च शामिल है।
गौरतलब है कि इस मामूली शुल्क में भक्तो को तीन समय का भोजन प्रसाद व आवास के साथ वाहनो से तीर्थ दर्शन करने की व्यवस्थाए की गई है।इसके साथ प्रति दिन भागवत महापुराण का श्रवण भी कराया जायेगा ।ऐसी मान्यता है कि जो ब्रज मण्डल की चौरासी कोस की परिक्रमा कर लेता है उस जीव को जीवन मरण के बंधन से छुटकारा मिल जाता है ।खास बात यह है कि दर्शन व परिक्रमा में पैदल नही चलना पडता। यह यात्रा वाहनो के द्वारा कराई जाती है । भक्तो को लगने वाली दवाई व ठंड से बचने के लिए कंबल साथ में लाना पडता है। सभी दर्शनीय स्थल के महात्म व विशिष्ट जानकारी महराज जी स्वयं देते हैं और भक्तो के साथ ही हर समय व्यतीत करते हैं जिससे किसी भक्त को परेशानी न हो ।महराज जी के साथ अन्तरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त युवा संत कथावाचक तनय कृष्ण सलिल जी का भी सानिध्य मिलता है। भक्तो को इस स्वर्ण अवसर से पुण्य लाभ प्राप्त कर धन्य होने का सौभाग्य मिलता है।अधिक जानकारी व पंजीयन के लिए भ्रमणध्वनि 9997736616 / 7060066898 पर सम्पर्क किया जा सकता है ।वृन्दावन धाम का दर्शन राधेरानी की ही कृपा से मिलना सम्भव है और यह अवसर इसी प्रेरणा से भक्तो को मिलने वाला है।ब्रज के कण कण में भगवान श्री कृष्ण के उपस्थिति का आभास भक्त स्वयं कर धन्य होता है।