#JaunpurNews : पत्रकार खुर्शीद अनवर मामले में नदीम जावेद, दीपक समेत 2 अज्ञात पर केस | #NayaSaveraNetwork
जौनपुर। पत्रकार खुर्शीद अनवर खान को अंडरवर्ल्ड डॉन अबूसलेम के गुर्गों द्वारा जान से मारने की धमकी के मामले में खेतासराय थाने में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता एवं पूर्व विधायक नदीम जावेद, दीपक जायसवाल एवं दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सोशल मीडिया पर व्यंगात्मक पोस्ट लिखने के कारण 12 सितंबर की रात पूर्व विधायक नदीम जावेद के गुर्गों ने पत्रकार खुर्शीद अनवर पर प्राणघातक हमला किया और उनका मोबाइल फोन छीन लिया था। इस मामले में 14 सितंबर को कोतवाली पुलिस ने पूर्व विधायक नदीम जावेद सहित 6 लोगों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज किया था। इस मुकदमे के बाद खुर्शीद को लगातार धमकियां मिल रही थीं। चार दिन पूर्व खुर्शीद ने पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा से मिलकर शिकायत की थी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर खेतासराय थाने में पूर्व विधायक नदीम जावेद, दीपक जायसवाल सहित दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।