विद्युत मजदूर पंचायत उप्र की प्रदेश कार्यकारिणी की हुई बैठक | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

लखनऊ। विद्युत मजदूर पंचायत उप्र केन्द्रीय कार्यकारिणी की बैठक लोहिया मजदूर भवन नरही लखनऊ में हुई। बैठक में संगठन के महामंत्री गिरीश कुमार पाण्डेय एवं अध्यक्ष बीसी उपाध्यक्ष का. अध्यक्ष राजनारायण सिंह, का. महामंत्री डा. आर. बी. सिंह हिन्द मजदूर सभा के महामंत्री उमाशंकर मिश्रा विद्युत मजदूर पंचायत के उपाध्यक्ष पी.एन. तिवारी, रघुवंश मिश्रा, ओपी सिंह, धीरज सिंह, राज सिंह द्वारा बैठक को सम्बोधित किया गया। बैठक में सर्व सम्मत से यह निर्णय लिया गया कि सभी विद्युत मजदूर पंचायत के पदाधिकारी व सदस्यगण यूपीपीसीएल में अधिक से अधिक राजस्व बढाने हेतु कठिन परिश्रम करने का निर्णय लिया गया। साथ ही कर्मचारियों को दशहरे से पूर्व बोनस देने का प्रबन्धन से आग्रह किया गया। संविदा कर्मचारियों को न्युनतम वेतनमान देने की मांग की गयी तथा पिछले आंदोलन के दौरान निष्कासित किये गये संविदा कर्मचारियों को पुनः रखने का प्रबन्धन से आग्रह करने का निर्णय लिया गया। साथ ही विद्युत मजदूर पंचायत के निलम्बित कर्मचारियों का निलम्बन समाप्त करने की मांग की गयी। बैठक में लालचन्द पहलवान, संदीप श्रीवास्तव, अंकुर पाण्डेय, नारायण लाल कश्यप, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, छेदी प्रसाद, बब्लू सिंह उर्फ जयगोविन्द सिंह आदि लोग मौजूद रहे।



*GRAND OPENING OF RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Contact us - 7310100951, 7310100952, 7310100953 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें