#JaunpurNews : बाइक सवार ने दूसरे सवार को मारी टक्कर, दम्पति घायल | #NayaSaveraNetwork
बिपिन श्रीमाली @ नया सवेरा
जौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के चौकियां मोड़ के पास एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने ओवरटेक करते समय दूसरे बाइक सवार को टक्कर मार दिया जिससे बाइक पर सवार पत्नी पत्नी घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार चंदौली जनपद के सैयदरजा निवासी शरद चंद सिंह का साला जौनपुर शहर में एमआर है। उसी से मिलने के लिए शरद चंद अपने पत्नी अनामिका सिंह को अपनी बाइक से लेकर आ रहे थे। रविवार को दोपहर में ढाई बजे जैसे ही जौनपुर-आजमगढ़ हाइवे पर प्रसाद तिराहे से टर्न लेकर घूमे तभी उसी साइड से एक तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ओवर टेक करते समय शरद चंद के बाइक में टक्कर मार दिया। टक्कर लगते ही शरद चंद सिंह (42) व उनकी पत्नी अनामिका सिंह (40) निवासी चंदौली सैयदराजा हाईवे पर गिर गए। शरद के हाथ में और मुंह में चोट आ गयी। मुंह से खून निकल रहा था। अनामिका को भी चोट आई है। दोनों को स्थानीय लोगों के सूचना पर पहुंचे घायलों के रिश्तेदारों द्वारा एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भिजवाया गया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News