अथर्वन फाउंडेशन के बैनर तले हुआ वृहद वृक्षारोपण | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। ग्राम सभा हाशिमपुर बेनीपुर बहरिया प्रयागराज में सुरेश कुमार तिवारी एआरपी सोरांव एवं जनार्दन दुबे एमडीएम सेल बेसिक शिक्षा प्रयागराज के नेतृत्व में अथर्वन फाउंडेशन के बैनर तले वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम हुआ जिसमें अमरूद, आंवला, नीम, जामुन, डिठोर, नीबू समेत कुल 59 पौधे रोपित किये गए। इस कार्य में मुख्य रूप से वीरेंद्र प्रकाश द्विवेदी उर्फ राजू प्रधान, शिवम द्विवेदी, गोविंद प्रकाश द्विवेदी (अध्यापक), आदित्य प्रकाश द्विवेदी (रिटायर्ड आर्मी), रामेंद्र दुबे (एमडीएम सेल, बेसिक शिक्षा प्रयागराज, चंद्र प्रकाश द्विवेदी सनातनी, तीर्थराज दुबे (कोटेदार), जयप्रकाश दुबे (रिटायर्ड एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, शिक्षा निदेशालय, प्रयागराज) आदि मौजूद रहकर सहयोग प्रदान किये। जनार्दन दुबे द्वारा बैरिकेटिंग (घेराव)कराकर पेड़ सुरक्षित रखने का संकल्प लिया गया।