ओजोन परत संरक्षण हेतु पौधारोपण जरूरी : मिश्रा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बरेली। संकल्प सामाजिक एवं साहित्यिक संस्था एवं मानव सेवा क्लब के संयुक्त तत्वावधान में इंद्रा नगर में सोमवार को विश्व ओजोन दिवस पर एक गोष्ठी और सम्मान समारोह हुआ। कार्यक्रम के अध्यक्ष साहित्य भूषण सुरेश बाबू मिश्रा ने कहा ओजोन परत हमारी पृथ्वी और मानव की सुरक्षा कवच है । इसका घटता आकर गम्भीर चिंता का विषय है । इसको संरक्षित करने का सबसे सरल उपाय पौधे लगाना है । इसलिए हम सभी अधिक से अधिक छायादार पोधे लगाएं । उन्होंने कहा कि तुलसी और एलोवेरा के पौधे भी ओजोन परत तथा पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
मानव सेवा क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने कहा कि धरती की तीव्र गर्मी को देखते हुए हमें ए सी के प्रयोग पर नियंत्रण करना चाहिए। उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि विकास की आड़ में लाखों हरे -भरे वृक्षों के कटान पर तत्काल रोक लगाई जाए। इसका एक ज्ञापन वन मंत्री को देने की सहमति हुई। निर्भय सक्सेना ने कहा की वन विभाग निगम हर जिले में जगह सुनिश्चित करे जहां लोग पंचवटी, पीपल, नीम, पाकड़, बरगद आदि के पोध लगाकर जंगल विकसित कर सके।
इस वर्ष का पर्यावरण मित्र का सम्मान सुरेश बाबू मिश्रा को दिया गया। सम्मान स्वरूप हार, शाल प्रशस्ति पत्र और स्मृति-चिन्ह क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा,विशिष्ट अतिथि कृष्ण स्वरूप सक्सेना, महामंत्री विनोद कुमार गुप्ता, मंत्री गुरुविंदर सिंह, निर्भय सक्सेना, डॉ. रवि प्रकाश शर्मा, प्रवीण कुमार शर्मा, अनुजकांत सक्सेना, उमेश कुमार गुप्ता एवं आईडी उपाध्याय ने प्रदान किया। इस अवसर पर सैकड़ों लोगों को पौधे बांटे गए। गोष्ठी का संचालन संस्था के महामंत्री विनोद कुमार गुप्ता ने किया। डॉ. रवि प्रकाश शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया । गोष्ठी में अनेक लोग उपस्थित रहे।