जानिए कब आ रहे हैं सीएम योगी आदित्यनाथ? तैयारियों में जुटा प्रशासन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। प्रयागराज में युवाओं को रोजगार देने एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को लोन देने सहित अन्य विकास कार्यक्रमों को लेकर 4 सितंबर को फूलपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन होगा। सीएम योगी आदित्यनाथ छात्रों में 10 हजार से अधिक स्मार्ट फोन एवं टैबलेट का वितरण करेंगे। वहीं पांच हजार से अधिक युवाओं में नौकरी का नियुक्ति पत्र भी बाटेंगे। खास बात यह है कि यहां रोजगार मेले के साथ ही ऋण मेले का भी आयोजन किया जा रहा है। इसमें मुख्यमंत्री की ओर से ऋण के तौर पर 600 करोड़ का वितरण करेंगे।
- समूह की महिलाओं को मिलेगा लोन
चार सितंबर को प्रयागराज के इफको केंद्र में लगने वाले ऋण मेले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की ओर से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने के लिए ऋण वितरण किया जाएगा। वहीं अन्य परियोजनाओं को लेकर भी लोन वितरण का किया जाएगा। प्रयागराज में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने अपनी काबिलियत के बदौलत सरकार के कई कामों की जिम्मेदारी ले ली है। इनके हौंसले को बढ़ाने के लिए सरकार की तरफ से यह कदम उठाया जा रहा है। प्रयागराज की स्वयं सहायता समूह की महिलाएं नगर निगम को फिनायल बनाकर देती हैं। जिसका पूरा उपयोग प्रयागराज शहर को स्वच्छ करने में किया जा रहा है।