#JaunpurNews : गुरुक्षेत्र फाउंडेशन परिसर में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर: भारत के द्वितीय राष्ट्रपति, प्रथम उपराष्ट्रपति तथा प्रथम भारत रत्न डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर गुरुक्षेत्र फाउंडेशन के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने ट्रस्टी इंद्रदमन उपाध्याय और जय प्रकाश उपाध्याय की गरिमामयी उपस्थिति में धूमधाम से शिक्षक दिवस समारोह जनपद कार्यालय पर मनाया।
कार्यक्रम का शुभारंभ ट्रस्टियों ने सरस्वती की प्रतिमा पर दीप-प्रज्ज्वलन करके किया। तत्पश्चात ट्रस्टियों ने संबोधन करते हुए कहा कि स्वयंसेवक तन्मयता के साथ सभी क्षेत्रों में समाज सेवा करने के साथ-साथ संस्था के साथ अधिक से अधिक स्वयंसेवकों को जोड़कर संस्था को मजबूत बनाएं। बाद में उन्होंने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का स्मरण करते हुए सभी पदाधिकारी, शिक्षक तथा कार्यकर्ताओं को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएँ दीं।
कार्यक्रम के दौरान शुभम चतुर्वेदी, विमलेश उपाध्याय, बृजेश उपाध्याय, अनुपम उपाध्याय, आलोक उपाध्याय, संध्या चौबे आदि रहें।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News