#NashikNews : गोदाम में आग लगने से मची चीख-पुकार, 4 कर्मचारी झुलसे | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
नासिक। महाराष्ट्र के नासिक जिले में मंगलवार दोपहर एक पटाखा गोदाम में अचानक आग लग गई। इसके बाद गोदाम में चीख-पुकार मच गई। हादसे में चार लोग झुलस गए। नासिक रोड पर स्थित एक गोदाम में दोपहर करीब डेढ़ बजे आग लगी और तेजी से पूरे गोदाम में फैल गई। अधिकारी ने कहा कि अग्निशमन विभाग द्वारा दो घंटे तक मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पा लिया गया। नासिक रोड पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक अशोक गिरी ने बताया कि गोदाम और ट्रक जिसमें आतिशबाजी का सामान लाया गया था, जलकर खाक हो गए हैं। उन्होंने बताया कि चार लोग, गोदाम के दो कर्मचारी, ट्रक चालक और सफाईकर्मी झुलस गए, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। गिरी ने बताया कि आग लगने का वास्तविक कारण अभी पता नहीं चल पाया है। मिली जानकारी के अनुसार नासिक जिले के शिंदेगांव में मंगलवार दोपहर फटाकों के गोदाम में भीषण आग लग गई, जिसमें गोदाम पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। चंद्रकांत शिवलाल विसपुते और गौरव चंद्रकांत विसपुते का शिंदेगांव में श्री स्वामी समर्थ फटाके नाम का गोदाम है। आगे आने वाले त्योहारों के मद्देनजर विसपुते ने लाखों रुपए के फटाके गोदाम में भरे हुए थे।