#MuzaffarnagarNews : बाइकों की टक्कर में दो युवकों की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुजफ्फरनगर। जिले के चरथावल क्षेत्र में दो मोटरसाइकिलों की जबर्दस्त भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गयी तथा एक अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गया। पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि चरथावल थाना क्षेत्र में थानाभवन मार्ग पर बिरालसी पुलिस चौकी के पास बुधवार रात तेज गति से जा रही दो मोटरसाइकिलों की आमने सामने से टक्कर हो गई।
इस घटना में मोटरसाइकिल सवारों अरुण (24) और शुभम (19) की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि हादसे में अतुल कुमार नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।