#MumbaiNews : गणेशोत्सव में शांति और सुरक्षा की तैयारियों को लेकर पुलिस तैयार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। गणेशोत्सव में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए मुंबई पुलिस पूरी तरह से तैयार है। कस्तूरबा मार्ग पुलिस स्टेशन में आज ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेश नंदीमठ के मार्गदर्शन में सभी पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को त्योहार के दौरान पूरी तरह से सतर्क तथा सक्रिय रहने का निर्देश दिया गया। गणेश भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने तथा संदिग्ध लोगों पर नजर रखने का भी निर्देश दिया गया।