#JaunpurNews: शीराज ए हिन्द सहयोग फाउंडेशन ने उत्तर प्रदेश राज्य राजमार्ग प्राधिकरण को लिखा पत्र | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। शीराज ए हिंद सहयोग फाउंडेशन के मुख्य ट्रस्ट टीम एमडी सिराजुद्दीन ने उत्तर प्रदेश राज्य राजमार्ग प्राधिकरण उत्तर प्रदेश सरकार को एक पत्र लिखते हुए अवगत कराया है कि जौनपुर से आजमगढ़ और जौनपुर से वाराणसी राजमार्ग के डिवाइड पर लगे पेड़ पौधे काफी बड़े हो गए हैं जो डिवाइडर से लगभग तीन-चार फीट बहार लटक रहे हैं तथा राजमार्ग के बीच बीच में कटिंग के पास लगे पेड-पौधे ज्यादा घने हो गए हैं जिससे आने वाले वाहन दिखाई नहीं पड़ते हैं, डिवाइडर से लटक रहे पेड़ पौधों की चपेट में आने से काफी दुर्घटनायें हो रही है जिसमें काफी व्यक्तियों ने अपनी जान गवा चुकी है।
फाउंडेशन के मुख्य ट्रस्टी ने माननीय मनोज कुमार सिंह मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तर प्रदेश राज्य राजमार्ग प्राधिकरण उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ से निवेदन किया है की डिवाइडर पर लगे पड़े पौधों की कटाई छटाई करवाने का कष्ट करे जिससे आय दिन हो रही दुर्घटना को रोका जा सके।