#MumbaiNews : संत रूपलाल महाराज का स्मारक बनाने की मांग, मंत्री को दिया ज्ञापन | #NayaSaveraNetwork
मुंबई. बारी समाज ने उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से संत रूपलाल महाराज का स्मारक बनाने की मांग की है. साथ ही समाज को महाराष्ट्र की राजनीति में भाजपा से प्रतिनिधित्व देने की मांग की है. इस संबंध में बारी समाज का एक प्रतिनिधि मंडल उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलने के लिए उनके बंगले मेघदूत गया था, लेकिन अचानक किसी काम से बाहर जाने के कारण फडणवीस से मुलाकात नहीं हो सकी. उनकी अनुपस्थिति में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को मांगों का ज्ञापन दिया गया. इस ज्ञापन में मांग की गई है कि आगामी विधानसभा चुनाव में बारी समाज को भी प्रतिनिधित्व दिया जाए और संत रूपलाल महाराज का स्मारक बनाया जाए. केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने मांगें मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस तक पहुंचाने और इस संबंध में चर्चा करने का आश्वासन दिया. इस समय भाजपा नेता संगमलाल गुप्ता, सचिन भाऊ अहीर, रमेश चंद्र घोलप बारी, डॉ. रमेश बारी, अनिल बारी, विजय बारी, तरुण बारी, जवाहर बारी, राजाराम बारी, सन्तोष बारी, प्रदीप बारी, संतोष अंसवार बारी, दिगम्बर बारी, रूपेश बारी, नकछेद बारी आदि उपस्थित थे.