#KolkataNews : स्कूल में उल्टी के बाद चार वर्षीय बच्चे की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
कोलकाता। मध्य कोलकाता के एक स्कूल में शुक्रवार को कथित तौर पर उल्टी होने के बाद चार वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। कोलकाता के मौलाली इलाके में स्थित एक प्रतिष्ठित स्कूल के छात्र को नील रतन सरकार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। तालतला थाने के एक अधिकारी ने बताया, गाड़ी से स्कूल पहुंचते ही उसे उल्टी होने लगी। उसे हल्का बुखार भी था। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि स्कूल आने से पहले बच्चे ने क्या खाया था।