#JaunpurNews : संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटका मिला युवक का शव | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कलवारी राहुल महाविद्यालय के आधा किलोमीटर पीछे संदिग्ध परिस्थितियों में फासी के फंदे पर एक युवक का शव देखने से क्षेत्र में हड़क म मचगया स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस नेपरिजनों को सूचना देते हुए सवको कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया घटना के विषय में आपको बताते चलें किअनुराग स्वर्णकार पुत्र अनिल स्वर्णकार निवासी प्रतापगज स्वर्ण व्यवसाई है फेरी करके वह आभूषण बेचने का कार्य करता था प्रतिदिन की भाति आज भी वह 9:00 बजे के लगभग घर से भोजन करके अपने मोटरसाइकिल से निकाला 11:00 के लगभग कलवारी गांव में एक पेड़ के नीचे वाली डाल पर एक सफेद गमछे के सहारे उसका सब लटक रहा था। 


उधर से आ रहे ग्रामीणों की निगाह उसके ऊपर पड़ी तो यह खबर जंगल में आगकी तरह फैल गई फेरी करने की वजह से गांव के लोग उसे पहचाने हुए थे इसलिए लोगों ने तत्काल पुलिस को फोन किया मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए सबको कब्जे में ले लिया लेकिन अब यह रहस्य बना हुआ है कि वह खुद फांसी लगाई है कि किसी ने उसकी हत्या करके फांसी पर लटका दिया है। 
जिस तरह से उसको लटकाया गया था देखने से साफ लग रहा थाकि उसकी हत्या करके उसे फांसी पर लटकाया गया है इस विषय में पूछने पर थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा कि वह हत्या है कि आत्महत्या है फिर हाल अगर चर्चाओं पर गौर किया जाए तो हत्या का मामला ही उभर कर सामने आ रहा है।

तेज डायग्नोस्टिक सेंटर | नईगंज तिराहा, कुमार पेट्रोल पम्प के सामने, जौनपुर | मो. 7388463806
Ad


वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं  | #NayaSaveraNetwork
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें