#JaunpurNews : जेवरात मिले सुरक्षित | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सिकरारा , जौनपुर। बुधवार को दिनदहाड़े स्वर्ण व्यवसाई कासव मिलने से जहां क्षेत्रीय लोगों में हड़कम मचा हुआ है वहीं परिजनों का रोकर बुरा हाल हो रहा है स्वर्ण व्यवसाई ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की याउसकी हत्या करके फांसी का रूप दिया गया। यह मामला अभी संदिग्ध है फिर हाल पुलिस मोबाइल लेकर कॉल डिटेल निकाल कर जांच पड़ताल में जुटी हुई है बुधवार को लगभग दिन में 9:00 बजे के करीब स्वर्ण व्यवसाई अनुराग प्रतिदिन की भाती अपना आभूषण से भरा बैग लेकर फेरी के लिए निकला था वह प्रतिदिन फेरी करके ही अपना आभूषण बेचा करता था। जब लोगों को यह सूचना मिली कि वह फांसी के फंदे पर लटका हुआ है तो मौके पर पहुंचे लोगों ने यह देखा कि उसकी गाड़ी उसके बगल खड़ी हुई है और उसके सारे जेवरात सुरक्षित हैं फिर हाल इस घटना को लेकरपुलिस अभी आत्महत्या मान रही है किंतु परिजनों द्वारा यह आरोप लगाया जा रहा है कि किसी ने उसकी हत्या करके फांसी पर लटका दिया है फिर हालइस घटना से प्रतापगज बाजार वासी काफी दुखी वह आक्रोशित हैं।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News