#JaunpurNews : राजमार्गों को लेकर डीएम जौनपुर ने कही यह बात | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने जौनपुर-आजमगढ़ राजमार्ग, जौनपुर- वाराणसी राजमार्ग, जौनपुर-रायबरेली राजमार्ग, जौनपुर-सुल्तानपुर राजमार्ग सहित प्रमुख राजमार्गो पर वृक्षारोपण कराने, क्षतिग्रस्त डिवाइडर को ठीक कराने, साइनेज बोर्ड लगवाने, जहां जहां अंडरपास है वहां समुचित प्रकाश की व्यवस्था कराने सहित सड़क सुरक्षा संबंधी सुरक्षात्मक उपाय करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने ब्लैक स्पॉट के चिन्हांकन, वाहन चालकों का कैंप लगाकर आंखों की जांच करने तथा स्कूलों में अनफिट वाहनों का प्रयोग न करने के सख्त निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि./रा. राम अक्षयबर चौहान, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी, सहायक संभागीय अधिकारी प्रवर्तन, यातायात निरीक्षक जीडी शुक्ला एसीएमओ डॉ. राजीव यादव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News