#JaunpurNews : क्या सई नदी पुल को ध्वस्त करने पर आमादा हैं डग्गामार? | #NayaSaveraNetwork
- पुल को बचाये रखने के लिये यातायात विभाग की युक्ति फेल
जौनपुर। मिर्जापुर रोड पर रामदयालगंज बाजार पर बने सई नदी पर बने पुल जो जर्जर हो जाने के कारण जिलाधिकारी के आदेश पर यातायात विभाग ने दोनों तरफ से डिवाइडर लगाकर बड़े वाहनों के आवागमन को रोक दिया था। इससे पुल सुरक्षित रहे और बड़ी गाड़ियों का आवागमन ना हो सके परंतु जिलाधिकारी का आदेश और यातायात विभाग के परिश्रम व्यर्थ जाता दिख रहा है, क्योंकि सड़क पर लगाए गए डिवाइडर से जो बड़े वाहनों को आने से रोक रही थी, को डग्गामार वाहन और बड़े वाहनों के चालकों सहित स्वामियों द्वारा उसे हटा दिया गया है। इससे पुल जल्दी ही क्षति होने की आशंका जताई जा रही है।स्थानीय लोगों का कहना है कि विभाग द्वारा बड़ी ही सक्रियता और मेहनत से इस पुल को सुरक्षित रखने और आवागमन बाधित न हो जिसके लिए उन्होंने बड़े वाहनों को रोका और डिवाइडर लगाकर छोटे वाहनों के आवागमन न रुके और नए पुल बनाने तक पुराना पुल भी सुरक्षित रहे, इसलिए उन्हें रोकने का प्रयास किया गया था। आज की स्थिति यह है कि डिवाइडर को सड़क के परे धकेल दिया गया है और छोटे बड़े सभी वहां आना-जाना शुरू कर दिए हैं। निश्चित रूप से कहा जा सकता है कि डग्गामार वाहन शासन-प्रशासन के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे हैं।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News