#JaunpurNews : रिश्ते का खून : मुंबई से खींच लाई मौत, बिखर गया हंसता-खेलता विनोद का परिवार | #NayaSaveraNetwork
- पितरो की मुक्ति यात्रा में आए थे गांव, गया यात्रा के बाद था वापसी टिकट
चेतन सिंह @ नया सवेरा
बरसठी, जौनपुर। जिस विवाद से बचने के लिए खरगापुर (खोइरी) निवासी विनोद शुक्ला लगभग 20 वर्ष पहले गांव छोड़कर मुंबई रहने लगे थे अंत में वही उनकी मौत का कारण भी बन गया। पत्नी के न चाहने के बाद भी घरवालों के कई बार कहने पर विनोद आपसी विवाद सुलझाने को लेकर घरवालों के बुलाने पर 16 सितंबर को यहां गांव पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि गया यात्रा के बाद ही विनोद और उसके परिवार का मुंबई वापसी टिकट भी था। किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था कि विनोद का हंसता-खेलता परिवार पल भर में बिखर जाएगा। विनोद के बच्चों में पुत्री प्रिशा को तो पता भी नहीं है कि उसके सिर से अब पिता का साया उठ गया, जबकि बड़े पुत्र विशेष का रो-रोकर बुरा हाल है। पत्नी सुमन के तो आंसू थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं वह बार-बार अचेत हो जा रही है। उधर, घटना को सुनकर आस-पास के लोगों का कलेजा दहल गया। कलंकित हुए भाई व पिता के रिश्ते की चर्चा शुक्रवार पूरे दिन क्षेत्र भर में होती रही।
- सही समय पर मिलता इलाज तो बच जाती विनोद की जान
बताया जा रहा है कि घरवालों ने विनोद की पिटाई करने के बाद लगभग एक घण्टे कमरे में बंद रखा। इस दौरान सिर में लगी गंभीर चोट व अत्यधिक रक्तस्राव से उसकी हालत बिगड़ती गई। यदि समय पर उपचार मिल जाता तो उनकी जान बच सकती थी।
- अपने हिस्से की जमीन चाहता था विनोद
मृतक विनोद और उसके भाइयों व पिता से जमीन को लेकर काफी दिनों से आपसी विवाद चल रहा था। माता-पिता के जीवित होने के नाते सारी जमीन उनके नाम थी। विनोद अपने हिस्से की जमीन चाहता था, लेकिन जमीन नहीं मिल पा रही थी। पिता घर से कुछ दूर सड़क पर थोड़ी जमीन दिए जरूर थे, लेकिन दो-तीन कमरे के बाद अन्य कार्य करवाने पर रोक लगा दी थी।
- घर वालों के बुलाने पर मुंबई से आया था विनोद
विनोद शुक्ला मुंबई में ही रहकर नौकरी कर अपना परिवार चलाता था। बताया जा रहा है कि घरवालों के कई बार बुलाने पर वह परिवार सहित आया था। लोगों ने बताया कि पूजा में शामिल होने के लिए छपे कार्ड में उसका नाम तक नहीं लिखा गया था। यही वजह थी कि वह पूजा में सम्मिलित होने नहीं आ रहा था, लेकिन भूमि बंटवारे के मामले को सुलझाने की बात कहकर उसे परिवार के लोगों ने बुलाया था। इधर, पुलिस ने विनोद के पत्नी सुमन शुक्ला के नामजद तहरीर के आधार पर पुलिस ने उनके पिता कैलाश व मां धर्मशीला, भाई मनोज, प्रदीप, प्रमोद, संदीप, आनंद के अलावा मनोज की पुत्री खुशी, पुत्र रिशु व पत्नी कुसुम, प्रमोद की पत्नी नीतू, बहन निधि तिवारी, बुआ रेखा मिश्रा व सरोजा मिश्रा सहित कुल 14 लोगों के खिलाफ हत्या सहित बीएनएस की धारा 191(2), 191(3), 190, 115(2), 352, 127(2), 351(3), 103(1) के तहत मुकदमा पंजीकृत कर हत्यारोपियों की धर-पकड़ के लिए लगातार दबिश दे रही है।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News