#JaunpurNews : गहमा गहमी के बीच अंजुमन रहमानिया सीरत कमेटी का चुनाव सम्पन्न | #NayaSaveraNetwork
जौनपुर। रहमानिया सीरत कमेटी की मीटिंग आज मोहल्ला डढीयाना टोला स्थित कैम्प कार्यालय में सम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षता सैफ़ुद्दीन सिद्दीक़ी उर्फ क़ैस ने किया मीटिंग की शुरुआत मौलाना हनीफुल क़ादरी ने क़ुरआन की तिलावत से किया। जिसमें मोहल्ले के सम्मानित लोग व अंजुमन,अखाड़ा के जिम्मेदारों ने शिरकत किय। बैठक में गहन विचार व विमर्श के बाद आगामी ईद मिलादुन्नबी स.अ.व व जुलूस मदह ए सहाबा को कामयाब बनाने के लिये अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ की गयी जिसमें सर्वसम्मति से वार्ड नं 17 रौज़ा अर्ज़न के सभासद शाहनवाज़ मंज़ूर को अध्यक्ष एवं सभासद अशफ़ाक़ मंसूरी को जनरल सेक्रेटी व सभासद शहनवाज अहमद को खजांची और साजिद अली उर्फ गल्लू को सह खजांची चुन लिया गया जिसके बाद उपस्थित लोगों ने अध्यक्ष व पदाधिकारियों का माल्यापर्ण करके उन्हें बधाई पेश की।