#MumbaiNews : हिंदी दिवस पर विद्यार्थियों ने अपनी कला से मन मोह लिया | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। वर्सोवा वेलफेयर एसोसिएशन हाई स्कूल एंड जूनियर कालेज वर्सोवा अंधेरी पश्चिम के विद्यार्थियों ने 21 सितंबर शनिवार को विद्यालय के सभागार में धूमधाम से हिंदी दिवस मनाया। छात्र छात्राओं ने हिंदी को लेकर नाटक, कव्वाली, कवितापाठ और भाषण प्रस्तुत करके श्रोताओं का मन मोह लिया। ट्रस्ट के अध्यक्ष पूर्व उपमहापौर अरुण देव ने सभी आगंतुक मेहमानों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हास्य कवि सुरेश मिश्र ने अपनी कविताओं से सबको लोटपोट कर दिया।
ट्रस्टी राजन चांडोक, ट्रस्टी क्षितिज मेहता, ट्रस्टी राकेश सिंह, प्रधानाध्यापक उत्रेश्वर आठवले, उपप्रधानाध्यापक दिलीप पिंगले और कमला मेहता कालेज आफ कामर्स के प्रधानाचार्य डा.संतोष तिवारी ने हिंदी के प्रति अपने विचार रखे। कार्यक्रम के अध्यक्ष अरुण देव ने कहा कि हिंदी को रोजी रोटी से जोड़ कर इसे उसका सही सम्मान दिलाया जा सकता है। हिंदी के प्रति अपने अंदर से हीन भावना को निकालने की जरूरत है। संपूर्ण कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन भक्ति मोकल और भावना डफाले ने किया अंत में आठवले सर ने सबके प्रति आभार व्यक्त किया।