#JaunpurNews : डॉ. राजबहादुर सिंह के निधन से पूरे पवस्त में शोक की लहर | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। ग्राम सहिजदपुर बरहता जमदग्निपुरम (जौनपुर) के निवासी डॉ. राजबहादुर सिंह का सुबह आकस्मिक निधन हो गया। जिसका समाचार सुनते ही पूरा पवस्त अचम्भित शोक के सागर में डूब गया। डॉक्टर साहब अपने घर के रक्षक तो थे ही,साथ पूरे पवस्त के रक्षक थे। आस पास के लगभग 5 किलोमीटर तक के गाँव वासी उन्ही को अपना सबकुछ मानते थे। मानते भी क्यों नहीं।
सबकी सेवा हेतु वे सदैव तत्पर रहते थे। कोई आधी रात को बीमार पड़ गया डॉक्टर साहब बिना डरे। बिना भोर का इंतजार किए पहुँच जाते थे। दवा का पैसा मिलेगा कि नहीं इसकी परवाह कभी नहीं किए। दवा देकर बिना फीस माँगे चले आते थे। जो दिया उससे लिए, जो नहीं दिया उससे कभी माँगे भी नहीं। ऐसे थे हमारे पवस्त के सबके प्रिय डॉक्टर राजबहादुर सिंह भरे पुरे परिवार में जन्मे अपने भाइयों में सबसे बड़े थे। उम्र लगभग 50 बसंत ही देखे थे। उनकी पत्नी पहले ही स्वर्गवासी हो चुकी हैं।
एक बेटा और दो बेटी के पिता थे|आज सुबह जुखाम से पीड़ित होने की वजह से भाप ले रहे थे|उसी दौरान उनकी साँस टूट गई और वे हम सभी को शोक के सागर में रोता बिलखता डूबोकर चले गये|गाँव पुर पवस्त तो शोकित अचम्भित हुआ ही है| महानगरों में भी रहने वाले उनको चाहने वाले सबके सब शोकित और विस्मित हैं|सब यही सोंच रहे कि ए क्या हो गया| मन मानने को तैयार नहीं|उनका यूँ हम सबको छोड़ के जाना असहनीय है|ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान कर अपनी शरण में लें|भावभीनी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि पूरे पुर की तरफ से।