#JaunpurNews : हरितालिका तीज़ पर अथर्वन संस्था ने किया वृक्षारोपण | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम पंचायत औरैला निवासी रोहित पटेल पुत्र अमरनाथ पटेल के यहां अथर्वन संस्था ने पपीता, अमरूद,सहजन,अनार और आम समेत कुल 17 पौधे रोपित हुए। इस अवसर पर अश्वनी कुमार, अमरनाथ पटेल, रोहित पटेल,सत्यम,तेजस एवं पारिवारिक जन उपस्थित रहे।