#JaunpurNews : शीतला चौकियां धाम में पधारे गजानंद जी | #NayaSaveraNetwork
- गणपति उत्सव की धूम, पण्डालों में विराजमान हुये श्री गणेश
बिपिन श्रीमाली @ नया सवेरा
जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम क्षेत्र में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी चतुर्थी तिथि में जगह-जगह गणपति की मूर्ति स्थापित कर विधि-विधान से पूजन पाठ शुरू हो गया। गणेश उत्सव में भक्तों की भारी भीड़ पंडाल में सुबह-शाम आरती एवं पूजन के दाैरान उमड़ रही है। धाम क्षेत्र में लगे सभी पंडालों को रंग-बिरंगे फूलों एवं आकर्षण रूप से झालर लाइट से सजाया गया है। मधुर गीत, आरती, पूजन, गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से सारा वातावरण भक्तिमय हो गया। गौरतलब है कि गणपति का दर्शन एवं गणेशोत्सव का पर्व मुम्बई में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। यह उत्सव अब देश भर के कोने-कोने में धूमधाम से मनाया जा रहा है। सुबह-शाम आरती-पूजन होने के पश्चात सभी पंडालों में भक्तो में प्रसाद वितरण किया गया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News