#JaunpurNews : जेसीआई युवाओं का उचित मार्गदर्शन करती है: एसपी जौनपुर | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जेसीआई सप्ताह के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल शर्मा ने जेसीआई जौनपुर द्वारा आयोजित डायमंड जेसीआई सप्ताह का उद्घाटन करते हुए कहा कि जेसीआई संस्था युवाओं का उचित मार्गदर्शन करती है तथा समाज में व्याप्त बुराइयों पर युवाओं को जागरूक करती है। इसी क्रम में अध्यक्षता करते हुए संस्थाध्यक्ष आशुतोष जायसवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। तत्पश्चात युवाओं में नशा उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत मिनी मैराथन प्रतियोगिता आयोजित हुआ जिसे मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल और संस्था के पूर्व मंडलाध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मैराथन भंडारी रेलवे स्टेशन से प्रारंभ होकर कोतवाली चौराहा, चहारसू चौराहा होते हुए ओलन्दगंज पहुंचकर समाप्त हुआ। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सी.ओ. सिटी देवेश सिंह ने मैराथन में भाग लिये लगभग 500 बच्चों को नशा न करने का शपथ दिलाया। विशिष्ट अतिथि संस्था के पूर्व अध्यक्ष संदीप पांडेय, प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश मिश्रा और ट्रैफिक इंस्पेक्टर जी.डी. शुक्ला ने संस्था द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा किया।