#JaunpurNews : आईसीएसएसआर द्वारा प्रायोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का प्रारंभ | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। बयालसी महाविद्यालय जलालपुर में आईसीएसएसआर द्वारा प्रायोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का प्रारंभ हुआ। इस सम्मेलन का मुख्य विषय-भारतीय ज्ञान प्रणाली का पुनर्जीवन: राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के आधारभूत संरचनाओं पर गहन मंथन था। कार्यक्रम में देश के विभिन्न केंद्रीय एवं राज्य विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों के विशिष्ट गणमान्य शिक्षकों को आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के संस्थापक डॉ समर बहादुर सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ आरंभ हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अलकेश्वरी सिंह ने कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए इस दो दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा का प्रस्तुतीकरण किया।
प्रोफेसर ए के जोशी, पूर्व डीन, सामाजिक विज्ञान संकाय, बी एच यू ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। अन्य विशिष्ट अतिथियों में प्रोफेसर आर पी पाठक, प्रोफेसर आर एन त्रिपाठी, प्रो. दुर्गेश त्रिपाठी, प्रो. मुक्ता राजे, डॉक्टर माया सिंह आदि मौजूद थे।मुख्य वक्ताओं में डॉ बृजेश कुमार मिश्र, प्रोफेसर आरएन त्रिपाठी, प्रोफेसर सुधा पांडे, प्रोफेसर आरके शर्मा ने सम्मेलन के मुख्य विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन डॉ आशीष गुप्ता जी ने किया। कार्यक्रम के आयोजन सचिव डॉ आशुतोष पाण्डेय, एवं उपसचिव डॉ अनिल कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र के बाद पेपर प्रस्तुतीकरण हेतु दो ऑफलाइन तथा तीन ऑनलाइन तकनीकी सत्र के अंतर्गत विभिन्न प्रतिभागियों ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए। इस राष्ट्रीय सम्मेलन में न केवल भारत के विभिन्न प्रदेशों से लोगों ने प्रतिबद्धता की बल्कि जर्मनी, कनाडा जैसे देशों से भी प्रतिभागियों ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए। उक्त कार्यक्रम में बयालसी महाविद्यालय के समस्त शिक्षकगण एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने सक्रिय सहभागिता की।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News