#JaunpurNews : प्रधानाध्यापक की बेटी को मिला गोल्ड मेडल, राज्यपाल के हाथों सम्मानित | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। विकास खंड बक्शा के कौली गांव में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत सरोज सिंह की पुत्री आकांक्षा सिंह ने शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। रविवार को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह के दौरान उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने आकांक्षा सिंह को शिक्षा संकाय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने के लिए गोल्ड मेडल प्रदान किया। 

#JaunpurNews : प्रधानाध्यापक की बेटी को मिला गोल्ड मेडल, राज्यपाल के हाथों सम्मानित | #NayaSaveraNetwork


इस गौरवपूर्ण उपलब्धि से न केवल आकांक्षा के परिवार में बल्कि पूरे शिक्षा जगत में हर्ष की लहर दौड़ गई है। आकांक्षा सिंह की इस सफलता पर शिक्षकों और छात्रों के बीच खासा उत्साह है। प्रधानाध्यापक सरोज सिंह की बेटी होने के नाते, उनकी इस उपलब्धि ने शिक्षक समुदाय में भी गर्व की भावना उत्पन्न की है। 
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा कि आज बेटी दिवस पर आकांक्षा सिंह ने महामहिम राज्यपाल के हाथों से गोल्ड मैडल प्राप्त कर बेटियों के लिए एक नजीर प्रस्तुत की है। राज्यपाल द्वारा गोल्ड मेडल मिलने के बाद आकांक्षा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों और कठिन परिश्रम को दिया। शिक्षकों ने इसे अपने पेशे की उपलब्धि भी माना है और आकांक्षा की इस उपलब्धि से प्रेरणा लेकर विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने का संकल्प लिया है। आकांक्षा की इस सफलता से पूरे जिले में खुशी की लहर है, और यह उपलब्धि अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनी है।

*GRAND OPENING OF RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Contact us - 7310100951, 7310100952, 7310100953 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें