#JaunpurNews : डीएम जौनपुर से इस मामले में हाई कोर्ट ने मांगा जवाब | #NayaSaveraNetwork

  • DM बताएं रिकॉर्ड रूम में गांवों का नक्शा क्यों नहीं?
  • जौनपुर के रिकार्ड रूम से गायब हैं कई गांवों व तहसीलों के नक्शे, हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जौनपुर जिले के रिकॉर्ड रूम से गायब कई गांवों व तहसीलों के नक्शे व खसरे को लेकर दाखिल याचिका पर जिलाधिकारी से जानकारी मांगा है। कहा है कि किन परिस्थितियों के कारण गांव, तहसील व जिले का अनुमोदित नक्शा रिकॉर्ड रूम में मौजूद नहीं है? दो सप्ताह के अंदर पूरी जानकारी डीएम से मांगी गई है। कोर्ट ने याचिका को सुनवाई के लिए 18 अक्टूबर को पेश करने का निर्देश दिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति आशुतोष श्रीवास्तव ने श्याम कन्हैया की जनहित याचिका पर दिया है।

#JaunpurNews : डीएम जौनपुर से इस मामले में हाई कोर्ट ने मांगा जवाब | #NayaSaveraNetwork



याची का कहना है कि गांव तहसील के नक्शे व खसरे रिकॉर्ड रूम में मौजूद न होने के कारण जिलाधिकारी उप्र राजस्व संहिता की धारा-30 की अर्जी तय नहीं कर पा रहे हैं। लोगों को भारी नुकसान हो रहा है। धारा-30 जिलाधिकारी को जिम्मेदारी देती है कि वह नक्शे व खसरे का रखरखाव करें तथा त्रुटि, संशोधन या विलोपन को समय-समय पर ठीक करता रहें। इस याचिका को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गंभीरता से लिया है।


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें