#JaunpurNews : श्रीमती गीता सिंह, तनीसुद्दीन को सर्वोत्तम शिक्षक का पुरस्कार | #NayaSaveraNetwork
- उमानाथ सिंह हायर सेकेण्डरी स्कूल शंकरगंज महरूपुर में मनाया गया शिक्षक दिवस
- गुरु ही हमें जीवन की राह पर चलना सिखाता है : शिवेंद्र प्रताप सिंह
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। उमानाथ सिंह हायर सेकेण्डरी स्कूल शंकरगंज महरूपुर में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर श्रीमती गीता सिंह एवं तनीसुद्दीन को सर्वोत्तम शिक्षक का पुरस्कार दिया गया।
विद्यालय प्रबंधक शिवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि जीवन की राह की मुश्किलों को आसान बनाना हर गुरु का परम उद्देश्य होता है।
गुरु ही हमें जीवन की राह पर चलना सिखाता है और जीवन में अच्छे-बुरे की पहचान करवाता है। यही वजह है कि गुरुओं का दर्जा काफी ऊंचा होता है और उनके सम्मान में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप से सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन सभी बच्चों के पास एक मौका होता है कि वह अपने टीचर का एक बार फिर से दिल जीतें और उनका शुक्रिया अदा करें। पुरस्कार देने का परंपरा इसलिए बनाई गई है कि पुरस्कार पाने वाले से अन्य शिक्षक, कर्मचारी प्रेरणा लें।
संचालन अवनीश कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य ब्रुनो. डी. नाजरेथ उपप्रधानाचार्य कृष्णा यादव एवं समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News