#JaunpurNews : बीडीओ ने पशु आश्रय केंद्र का औचक निरीक्षण करने के बाद बताया फर्जी शिकायत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। पशु आश्रय केंद्र, पट्टी नरेंद्रपुर का इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर गांव की एक महिला के द्वारा चारा पानी से लेकर उपचार तक में दुर्व्यवस्था की शिकायत को स्वतः संज्ञान में लेकर खंड विकास अधिकारी गौरवेंद्र सिंह ने शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया। मौके पर पर्याप्त भूषा,हरा चारा व पशु आहार पाये जाने पर उन्होंने संतुष्टि जाहिर की। शिकायत कर्ता को फोन कर मौके पर बुलाया गया, लेकिन वह आयी नहीं।
गांव निवासी महिला ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर गत बुधवार को एक बीडीओ प्रसारित किया था। जिसमें दावा किया गया था पशुशाला में एक गाय मृत पड़ी है तथा दूसरी आंख में लगी गंभीर चोट के चलते मरणासन्न है। यह भी आरोप लगाया था कि यहां भूषा दाना कुछ भी नहीं है। जिसे संज्ञान में लेकर जांच करने पहुंचे बीडीओ तो दोनों गायें बीमार अवस्था में पायीं गई। प्रधान खुशियाल गौतम ने बताया कि दोनों गायों का उपचार कराया जा रहा है। इसके अलावा मौके पर 50 क्विंटल से अधिक भूषा का स्टाक व हरा चारा लगभग 5 क्विंटल बलाई करके रखा मिला। मौके पर गांव के दर्जनों लोग जुट गए। सभी ने एक सुर में कहा कि सभी आरोप बेबुनियाद है। ग्राम विकास अधिकारी सिम्मी सिंह ने बताया भूषा दाना के अलावा लगभग बीस बीघा हरा चारा खेत से ही खरीदा गया है। जिसे रोज काटकर ट्रैक्टर से मंगाया जाता है। बताया कि गोशाला में इस समय 210 गोवंशीय है। जिसमें चौथाई वृद्ध हो चुके हैं। वे अक्सर किसी बिमारी की चपेट में आ जाते हैं। चिकित्सकों के द्वारा उनका उपचार कराया जाता है। निरीक्षण में बीडीओ के अलावा एडीओ क्वापरेटिव दुर्ग विजय सिंह भी मौजूद रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News