#JaunpurNews : अजय सिंह सफाई कर्मचारी के तीसरी बार ब्लॉक अध्यक्ष हुए मनोनित | #NayaSaveraNetwork
- केराकत में ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का चुनाव हुआ संपन्न
नया सवेरा नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का चुनाव केराकत विकास खण्ड परिसर में शनिवार को संपन्न हुआ जिसमे तीसरी बार रिकॉर्ड तोड जीत दर्ज करते हुए अजय कुमार सिंह ने सफाईकर्मी अध्यक्ष की कुर्सी पर अपना कब्जा जमाया।
विदित हो कि अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशी मैदान उतर अपनी दावेदारी पेश की। निवर्तमान अध्यक्ष अजय कुमार सिंह तीसरी बार मैदान में उतर अपनी दावेदारी पेश की तो वही चुनाव में पहली बार मैदान में उतरे वीरेंद्र कुमार ने भी अपनी देवेदारी ठोंक सबका ध्यान अपनी तरफ अकृष्ठ कराया।
चुनाव अधिकारी सरमनाथ यादव व सह चुनाव अधिकारी अशोक कुमार गौतम की देखरेख में मतदान शुरू कराया गया।ब्लाक में कार्यरत 126 सफाईकर्मियों में 125 सफाईकर्मी मतदान स्थल पहुंच अपने मताधिकार का प्रयोग किया हालांकि सफाईकर्मी कुश कुमार पटेल के मतदान स्थल पर एक मिनट देरी से पहुंचने पर अपने मत का प्रयोग नही कर सके।मतगणना में सुरु से ही अपनी पकड़ मजबूत करते हुए अजय कुमार सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी वीरेंद्र कुमार को 95 मतों से शिकस्त देकर तीसरी बार अध्यक्ष पद की कुर्सी पर कब्जा जमाया।
खण्ड विकास अधिकारी पवन कुमार व एडीओ पंचायत अधिकारी रजनीश पाण्डेय ने जीत का प्रमाण पत्र दिया जीत का प्रमाण पत्र मिलते एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी गई।चुनाव के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल रही मौजूद।इस अवसर पर प्रेमलाल गौतम,अशोक कुमार,संतोष कुमार,ज्ञानचंद,मनोज कुमार,दिनेश कुमार,इंद्रसेन यादव,प्रदीप कुमार,मनीष कुमार दुबे,चंद्रशेखर,सुरेंद्र कुमार,अवधेश कुमार,मधुबाला मौर्या,रेखा,निर्मला,अमृता, शकुंतला,शांति व प्रिया गुप्ता के साथ अन्य सफाईकर्मी मौजूद रही।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News