#JaunpurNews : हौसला बुलंद चोरो ने लाखो के जेवरात पर फेरा हाथ,जांच में जुटी पुलिस | #NayaSaveraNetwork



  • चोरी की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल

नया सवेरा नेटवर्क

चंदवक, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के अमरौना गांव निवासी दिलसाद अहमद रोज की भांति खाना खाकर सो गए आधी रात बाद चोर घर के पीछे से छत पर चढ़ सीढ़ियों के सहारे आंगन में उतर कर घर में घुस बक्से में रखा कीमती जेवरात व कपड़ा लेने के बाद बगल में रखे दादी की पेटी को छत पर ले जाकर पेटी में रखे तीन थान जेवरात लेकर फरार हो सुबह जब परिजनों की नींद खुली तो घर का दरवाजा खुला देखा चोरी होने का अंदेशा हुआ तो अंदर जाकर देख तो बक्सा खुला था और उसमे रखा सामान गायब होने के साथ ही दादी की पेटी गायब दिखा। आस पास खोजबीन की गई तो पता चला की दादी की पेटी को चोर छत पर ले जाकर उसमे रखे कीमती जेवरात को लेकर फरार हो गए है। भुक्तभोगी ने बताया कि नवंबर माह में बेटी की शादी पड़ी है ऐसे में शादी को लेकर खरीदी गई जेवरात व कपड़े लेकर चोर फरार हो गए।

वही बगल के अनसे आलम के घर चोर घुस घर से मोबाइल को लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई।वही हो रही चोरियों से क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त हैं चोर चोरी की घटना को बेखौफ होकर अंजाम देकर पुलिस खुली चुनौती दे रहे है ऐसा लगता है कि चोरों को पुलिस का तनिक भी खौफ नहीं दिख रहा है।

तेज डायग्नोस्टिक सेंटर | नईगंज तिराहा, कुमार पेट्रोल पम्प के सामने, जौनपुर | मो. 7388463806
Ad



वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं  | #NayaSaveraNetwork
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें