#JaunpurNews : भाजपा नेता के घर तक विकास, बाकी जगह सत्यानाश! | #NayaSaveraNetwork
- विकास पुरुष मंत्री के दावे की जमीनी हकीकत
शिवपूजन पाण्डेय मो. 9821250480
जौनपुर। भाजपा का 'सबका साथ सबका विकास' देखना हो तो आप जौनपुर जिले के सिटी स्टेशन के पास स्थित सद्भावना कालोनी में जाकर देख सकते हैं। यहां पर आपको भाजपा नेता के घर तक तो विकास दिखेगा, लेकिन उसके आगे सबका सत्यानाश होता दिखाई पड़ जायेगा। सिटी स्टेशन ओवरब्रिज के पूरब तरफ सद्भावना कालोनी है, इसी कालोनी से होते हुए करीब डेढ़ किलोमीटर सड़क जाती है जो चांदमारी होते हुए वाजिदपुर तिराहे पर निकलती है। इस डेढ़ किलोमीटर की दूरी में 150 से अधिक मकान बनाकर लोग पूरे परिवार के साथ रहते है। इस कालोनी में बीते कई महीने से गैस पाइप लाइन बिछाने वाली संस्था ने सड़क के साथ छेड़छाड़ किया तो वहीं सीवर पाइप लाइन बिछाने वालों ने इस कदर सड़क की खुदाई की है कि कॉलोनी में रहने वाले लोग उसकी पीड़ा उठा रहे हैं।
कई लोग तो अपने घरों में ताला बंद करके गांव का रूख कर चुके हैं, लेकिन वहीं मेन रोड से 50 मीटर की दूरी पर भाजपा नेता पीयूष गुप्ता के मकान तक नगरपालिका ने 3 लाख 49 हजार रुपए की लागत से सड़क और नाली का निर्माण करके नेता का कालर टाइट कर दिया है। इस कालोनीवासियों का रोना है कि नेताजी के घर तक तो नगर पालिका सड़क बना दिया गया, लेकिन उसके आगे की सड़क खराब होने के कारण स्कूल के वाहन तक नहीं आ पा रहा है। गर्मी और जाड़े के मौसम में धूल से स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। बारिश के मौसम में घर से निकलना दूभर हो गया है जिसके कारण बुजुर्ग और बीमार लोगों ने कालोनी छोड़कर कहीं अन्य जगह ठीकाना बना लिया है तो कुछ लोग गांव चले गये हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि उन लोगों ने कई बार जिलाधिकारी से शिकायत की इसके बाद भी आज तक कोई हलचल नहीं हुई। क्या यही है भाजपा का 'सबका साथ सबका विकास' के नारे का सच? नगर में विकास की गंगा इस कदर बहायी जा रही है पूरी ट्रक बीच सड़क पर धंस जा रही है। यह नजारा वीआईपी रोड से लेकर हर सड़क पर आये दिन दिखाई पड़ रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार की शाम जिलाधिकारी आवास के पास अम्बेडकर तिराहे पर दिखाई पड़ा। बालू से लदी ट्रक सड़क में धंस गयी जिसके कारण जाम की स्थिति बन गयी।
नगर विधायक व खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव का दावा है कि उन्होंने शहर में जितना विकास कराया, उतना 70 वर्षों में किसी नेता ने नहीं कराया। उन्हीं के प्रयास एसटीपी योजना जिले में आयी। इस योजना के तहत नगर में बीते 7 वर्षों से सीवर लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है। सीवर लाइन बिछाने के बाद सड़क को गुणवक्ता के अनुरूप न बनाये जाने के कारण आये दिन किसी न किसी सड़क पर वाहन धंस रहे हैं। गुरुवार की शाम को अम्बेडकर तिराहे के पास एक ट्रक बीच सड़क पर धंस गयी जिसके कारण इस वीआईपी रोड पर जाम की स्थिति पैदा हो गयी। यह नजारा देखकर सभी लोग कार्यदायी संस्था, नेता, विधायक और मंत्री को कोसते रहे। इस कार्य के शुरूआती दौर से कार्य की गुणवक्ता पर सवाल उठने लगा था, लेकिन कार्यदायी संस्था और मंत्री जी इसे नकारते चले आ रहे है, जिसका परिणाम है कि आये दिन यह नजारा देखने को मिल रहा है।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News