BREAKING

#JaunpurNews : घर के दरवाजे का ताला तोड़कर लाखो के गहने और 10 हजार नगद उठा ले गये चोर | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जफराबाद। स्थानीय कस्बे के चकमहमुद मुहल्ले की सोनकर बस्ती से शुक्रवार की रात को चोर घर के दरवाजे के ताले को तोड़कर लाखों रुपए के गहने तथा 10 हजार नगद उठा ले गए।घटना की जानकारी होंते ही परिवार में कोहराम मच गया।


ऊक्त मुहल्ले की निवासी जयराज सोनकर रात को घर के एक कमरे में ताला बंद करके दूसरे  कमरे में पत्नी कलावती सोनकर व बच्चों के साथ सोने चले गए।उसके बाद किसी समय चोर उसके दूसरे कमरे में लगा ताला तोड़कर घर मे रखा लोहे का एक लोहे का बॉक्स मौक़े पर तोड़ डाला तथा दो बक्सों को उठा कर घर से 50 मीटर दूर ले गए।वहां उन दोनों बक्सों को भी तोड़ कर उसमें रखे गए 10 हजार नगदी और गहना उठा ले गए।कलावती सोनकर ने तहरीर में बताया कि उन बक्सों में दो जोड़ी सोने का कंगन,एक चैन,तीन कनफूल और डेढ़ किलो चांदी तथा अन्य चांदी के जेवरात भी थे।कलावती ने मुहल्ले के दो युवकों पर चोरी का आरोप भी लगाया है।घटना की जानकारी होने पर प्रभारी थानाध्यक्ष संजय कुमार मय फोर्स मौके पर गए।वहां पर उन्होंने जांच पड़ताल किया।घटना के बाद मुहल्ले में तरह तरह की चर्चा है।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें