#JammuNews : 7 जगहों पर NIA की छापेमारी, इस मामले में हो रही जांच | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में चुनावी माहौल बना हुआ है तो वहीं पर आज शुक्रवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 जगहों पर छापेमारी की है। इसे लेकर अधिकारियों ने संदिग्धों के कई ठिकानों पर तलाशी ली इसकी जानकारी अधिकारियों ने दी है। बता दें कि, यह छापेमारी दरअसल जून में शिव खोरी मंदिर से लौट रहे तीर्थयात्रियों की बस पर हुए आतंकी हमले से जुड़े हुए है।
- राजौरी और रियासी जिलों पर की छापेमारी
आपको बताते चलें कि, इस मामले में छापेमारी करते हुए राजौरी और रियासी जिलों के संदिग्ध ठिकानों पर एजेंसी ने कार्रवाई की है। यह घटना 9 जून की है जब बस पर आतंकियों ने हमला करते हुए गोलीबारी की थी। बताया जा रहा है कि, बस शिव खोरी मंदिर से कटरा जा रही थी उसी दौरान रियासी के पौनी इलाके के तेरयाथ गांव के पास गोलीबारी की बौछार के बाद बेकाबू होकर गहरी खाई में गिर गई थी। इस दर्दनाक घटना में सात तीर्थयात्रियों समेत नौ लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 41 लोग घायल हो गए थे।
घटना को लेकर आगे कार्रवाई का दौर जारी रहा है और 17 जून को गृह मंत्रालय (एमएचए) ने आतंकी हमले की जांच एनआईए को सौंप दी।
- मामले में एक आरोपी को एनआईए किया गिरफ्तार
इस मामले में कार्रवाई करते हुए एनआईए ने इस पर छापेमार कार्रवाई करते हुए राजौरी इलाके से एक हाकम खान नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आतंकियों का साथ देने में इस शख्स का हाथ है जिसने हमले से पहले आतंकवादियों को भोजन, आश्रय और रसद मुहैया कराने के अलावा इलाके की टोह लेने में भी मदद की थी। फिलहाल आतंकी हमले के सिलसिले में एनआईए की कई टीमें आज सुबह से ही राजौरी और रियासी जिलों में तलाशी ले रही हैं। खबर है कि, आतंकियों के तार हाइब्रिड आतंकवादियों और ओवर-ग्राउंड वर्कर्स (OGW) से जुड़े हैं।