#UPNews : वन विभाग को बड़ी सफलता, बहराइच में पकड़ा गया एक और आदमखोर भेड़िया | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बहराइच। उत्तर प्रदेश की वन विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है। प्रदेश के बहराइच में आतंक का मचा रहे एक और भेड़िये को वन विभाग ने पकड़ लिया है। अधिकारियों के मुताबिक, अब तक पांच भेड़ियों को पकड़ा जा चुका है और एक और भेड़िये को पकड़ा जाना है। विभाग ने सोमवार की रात रेस्क्यू अभियान चलाया।
एफओ अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि छह भेड़ियों को पकड़ने की बात थी, जिसमें पांच को पकड़ा जा चुका है। एक अब भी लापता है, उसे भी जल्द पकड़ लिया जाएगा। डीएफओ सिंह ने कह कि वन विभाग की एक पूरी टीम लगी है और कुछ लोगों को अलग से भी हायर किया गया है। उन्होंने बताया कि ये ग्रुप में लोगों पर हमला करते थे और ख़ासकर बच्चों को शिकार बनाते थे। जब तक ये सभी छह नहीं पकड़े जाते तब तक समस्या बनी रहेगी।
- इलाके में भेड़िए का आतंक
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक खास इलाके में कुछ दिनों से लोग भेड़ियों के आतंक का सामना कर रहे थे। ये इलाका भारत-नेपाल सीमा से सटे तराई अंचल का है, जहाँ भेड़ियों का झुंड ख़ासतौर से बच्चों को निशाना बना रहा है।
- कई लोग घायल
भेड़ियों के हमलों से बड़े भी सुरक्षित नहीं हैं। इलाके में जुलाई और अगस्त महीने में भेड़िए छह बच्चों को अपना शिकार बना चुके हैं और कुल 26 लोग उनके हमले में घायल हुए हैं। जिसके बाद प्रदेश की योगी सरकार ने उन्हें पकड़ने का आदेश दिया था। काफी कोशिशों के बाद जब वन विभाग को उन्हें पकड़ने में नाकामी हाथ लगी तो उन्हें मारने का आदेश जारी किया गया था।
- 25 टीमें कर रहीं कांबिंग
वन विभाग की 25 टीमें कांबिंग यानी करीबी से तलाशी कर रही हैं। 200 पुलिस और पीएसी के जवान सुरक्षा में तैनात हैं। पंचायत और विकास विभाग की 110 टीमें रात में आठ बजे से सुबह पांच बजे तक रखवाली करती है। 11 जिला स्तरीय नोडल अधिकारी निगरानी के लिए तैनात किए गए हैं।