#AzamgarhNews: पांच दिवसीय आजमगढ़ महोत्सव का आगाज 18 से 22 सितम्बर तक | #NayaSaveraNetwork

#AzamgarhNews: पांच दिवसीय आजमगढ़ महोत्सव का आगाज 18 से 22 सितम्बर तक | #NayaSaveraNetwork

  • पहले दिन हुआ कहरवां राजस्थानी लोक नृत्य

नया सवेरा नेटवर्क

आजमगढ़। आजमगढ़ महोत्सव की पहली प्रस्तुति मुकेश कुमार एवं अयोध्या उत्तर मध्य सांस्कृतिक क्षेत्र द्वारा कहरवा लोक नृत्य व राजस्थानी लोक नृत्य की प्रस्तुति के साथ शुरू होगा तो वही दिल्ली के लोक पॉप बैंड, साधो बैण्ड मयंक व जतिन के नेतृत्व में अपने नौ सदस्यों के साथ महोत्सव के पहले दिन प्रस्तुति देकर समां बाधेंगे, साधो बैण्ड अलग-अलग लोक संगीत को आधार बनाकर प्रस्तुति देता है इस बैंड द्वारा असम, उप्र, राजस्थान केरल से लेकर कश्मीर, उड़ीसा तक के लोकगीतों की धुन पर प्रस्तुति दी जाती है। यह साधो बैण्ड भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता को भी प्रस्तुत करता है।

महोत्सव के दूसरे दिन 19 सितंबर को जहां भारत के जाने-माने हास्य कलाकार सुदेश लहरी लोगों को हंसाने की कोशिश करेंगे तो वही सूफी गायक कुमार सत्यम द्वारा अपनी गायकी से लोगों को रिझाने की कोशिश की जाएगी। सुदेश लहरी जहां ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के उपविजेता रहे हैं, वहीं उनके द्वारा देख इंडिया देख कॉमेडी सर्कस, कॉमेडी क्लासेस, कॉमेडी नाइट्स बचाओ, कॉमेडी नाइट्स लाइफ का ड्रामा, द कपिल शर्मा शो के साथ शरारती, तैयार, जय हो, ग्रेट ग्रैंड मस्ती, माइकल मुन्ना, टोटल धमाल, निकम्मा, ड्रीम गर्ल जैसी दर्जनों हिंदी फिल्मों के साथ कई पंजाबी फिल्मों में अभिनव भी किया है। वहीं बिहार निवासी कुमार सत्यम जिनके द्वारा अब तक लगभग 3 हजार से ज्यादा स्टेज शो में सूफी भजन गायक, गजल व सेमी क्लासिकल गीतों से लोगों के बीच एक बार फिर जगह बनायेंगे।

महोत्सव के तीसरे दिन ब्रदर्स एंड ग्रुप डांस प्लस प्लस की प्रस्तुति जहां अपने डांस से लोगों का मनमोहने की कोशिश करेगी तो वहीं ओल्ड इस गोल्ड की कहावत को चरितार्थ करते हुए तुम तो ठहरे परदेसी गाने के गायक अल्ताफ राजा अपने गानों से लोगों का मन मोहने की कोशिश करेंगे। अल्ताफ राजा ने अपने पहले एल्बम तुम तो ठहरे परदेसी से पहचान बनाई थी और उनकी बहुत सारे एलबम आ चुके हैं। इसके अलावा शपथ, यमराज, मदर, घनचक्कर जैसी फिल्मों में अभिनय भी कर चुके हैं। अल्ताफ राजा कंपनी, परदेसी बाबू, तिरछी टोपी वाले हरजाई, चांडाल, शपथ, मर्द जैसी दर्जनों फिल्मों में अपने पार्श्व गायन एक अलग पहचान बनाई है।

महोत्सव का चौथा चौथा दिन बॉलीवुड नाइट के रूप में वर्चित जोड़ी और अरुणिता कांजीताल। व पवनदीप राजन की जोड़ी के साथ आजमगढ़ की स्थानीय कलाकार व बॉलीवुड में एक अलग पहचान बना चुकी तनु श्रीवास्तव की प्रस्तुति से लोगों में आजमगढ़ महोत्सव को लेकर एक अलग सुरूर चढ़ेगा। तनु श्रीवास्तव शहर के आराजीबाग निवासी सहायक चकबन्दी अधिकारी मऊ पद पर कार्यस्त विवेक श्रीवास्तव की पुत्री है और उनकी शुरूआती शिक्षा से लेकर 12वीं तक ज्योति निकेतन तथा बीकाम, एमकाम शिली नेशनल कालेज से हुई है। शहर में पलीबढ़ी बेटी द्वारा गायकी की दुनिया में एक बड़ा नाम कमाने के बाद एक बार फिर महोत्सा के माध्यम से अपने लोगों के बीच में प्रस्तुति देगी। वहीं पश्चिम बंगाल निवासी अरुणिता कांतीलाल व उत्तराखंड के निवासी नदी राजन की जोड़ी रियलिटी शो इंडियन ऑयल सीजन 12 में धमाल मचाई थी इस रियलिटी शो में पवनदीप राजन ने जहां जीत हासिल की बी, तो वहीं पहले रनर अप के रूप में असणिता ने भी छाप छोड़ी थी अरुणिता ने जहां 18 साल की उम्र में लंदन के वैम्बली एसएसई एरीना में प्रस्तुति देकर सबसे कम उम्र की भारतीय के रूप में प्रदर्शन करने वाली बनी थी। पवनदीप ने इंडियन आईडल 12 जीतने से पहले 2015 में दवाईस इंडिया भी भी जीत चुके हैं। इन दोनों के प्रस्तुति जहां मन को मोहेगी कहीं इन तिकड़ी कलाकारों द्वारा बालीवुड नाइट को खास बनाया जावेगा।

इस बार आजमगढ़ महोत्सव 5 दिन ही चलेगा। पांचवें और आखिरी दिन जहां आईटीजी फेम जीरो डिग्री डांस ग्रुप ग्रुप अपनी प्रस्तुति से शमां बांधने की कोशिश करेंगे तो वहीं भोजपुरी जगत की चर्चित अभिनेत्री अक्षरा सिंह भोजपुरी नाइट में अपनी प्रस्तुति से महोत्सव के आखिरी दिन समां बिखेरने की कोशिश करेंगी। 2010 में अभिनेता व सांसद रवि किशन के साथ सत्यमेव जयते से अपनी भोजपुरी करियर की शुरूआत करने वाली अक्षरा सिंह प्राण जाए पर वचन न जाए, ए बलमा बिहार वाला में खेसारी लाल यादव के साथ ड्रामा, सत्या, तबादला, मां तुझे सलाम जैसी फिल्मों में पवन सिंह के साथ अभिनय कर लोगों में अपनी छाप छोड़ी है। अक्षरा सिंह व पवन सिंह की जोड़ी को लेकर भोजपुरी फिल्मी जगत में काफी चचाएं भी होती रहती हैंं बिहार की इस अदाकारा ने कई टीवी सीरियल जैसे काला टीका, सर्विस वाली बहू पोरस, सूर्यपुत्र कर्ण में भी अपने अभिनय कर चुकी है। अक्षरा सिंह के प्रदर्शन से ही महोत्सव का समापन होगा।

*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
Ad

*LIC HOUSING FINANCE LTD. Vinod Kumar Yadav Authorised HLA Jaunpur Mob. No. +91-8726292670, 8707026018 email. vinodyadav4jnp@gmail.com 4 Photo, Pan Card, Adhar Card, 3 Month Pay Slip, Letest 6 Month Bank Passbook, Form-16, Property Paper, Processing Fee+Service Tax Note All types of Loan Available  #NayaSaberaNetwork*
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें