#EntertainmentNews: फिल्म की कामयाबी से गदगद हुए सुपरस्टार प्रदीप पाण्डेय चिंटू...! | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

भोजपुरी फ़िल्म जगत ने बड़े पर्दे पर एक काफी लंबे अरसे के बाद कामयाबी का स्वाद चखा है और इंडस्ट्री को यह कामयाबी दिलाई है सुपरस्टार प्रदीप पाण्डेय चिंटू की फ़िल्म चिंटू की दुल्हनिया ने मुम्बई में प्रीमियर शो के बाद दर्शकों से मिले अथाह प्यार और शानदार कलेक्शन की रिपोर्ट मिलने के बाद से ही चिंटू अपने दर्शकों के प्रति काफी आभारी दिखे। उन्होंने मुम्बई में बताया कि यह हमारी भोजपुरी फ़िल्म जगत के लिए काफी उत्साहजनक नतीजे लेकर आई है और यह सफलता भोजपुरी फ़िल्म जगत के लिए काफी बड़ी सफलता साबित होने जा रही है। हमलोगों ने पूरी लगन और कड़ी मेहनत से एक बेहतरीन फ़िल्म बनाई है जिसकी सफलता सिर्फ हमारी फ़िल्म की सफलता नहीं अपितु भोजपुरी फ़िल्म जगत की सफलता है। यह दर्शकों के द्वारा दिये जा रहे अथाह प्यार और उनका भोजपुरी फिल्मों के प्रति समर्पण की सफलता है। 


इन्हीं दर्शकों के प्यार ने हमें दुनिया के मशहूर कान्स फ़िल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर चलाया था और उम्मीद है कि आगे चलकर यही दर्शक हमें 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म भी बनाने को प्रोत्साहित करेंगे आज हमारे फ़िल्म की सफलता से पूरी टीम का उत्साह अपने चर्मोत्कर्ष पर है और पूरी टीम इस सफलता से अभिभूत है। यह फ़िल्म 40 करोड़ भोजपुरी दर्शकों के प्यार को समर्पित है और हम उनका शुक्रगुजार हैं। फ़िल्म के प्रीमियर शो पर अभिनेत्री यामिनी सिंह अपने खराब स्वास्थ्य को लेकर अनुपस्थित रहीं जिसको लेकर प्रदीप पाण्डेय चिंटू ने बताया कि यामिनी सिंह इनदिनों लखनऊ में हैं और उनको वायरल की दिक्कत हुई है, वो जल्द ही हमारी टीम से जुड़कर फ़िल्म के प्रोमोशन में हिस्सा लेंगी। हमने मिलजुलकर बढ़ियां फ़िल्म बनाई है और यामिनी सिंह के काम को भी लोग खूब सराह रहे हैं।

विदित हो कि फ़िल्म चिंटू की दुल्हनिया विगत शुक्रवार को रिलीज हुई थी और रीलीजिंग के साथ ही फ़िल्म इस साल की सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई थी। फ़िल्म चिंटू की दुल्हनिया एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है और इसकी रीलीजिंग के साथ ही इस फ़िल्म की तुलना हालिया रिलीज सुपरहिट हिंदी फिल्म स्त्री 2 से होने लगी थी। फ़िल्म में प्रदीप पाण्डेय चिंटू के साथ यामिनी सिंह, प्रमोद माउथो जैसे बड़े कलाकारों ने अपने अभिनय का लोहा मनवाया है और इनलोगों की अदाकारी की भी काफी तारीफ हो रही है। दर्शक फ़िल्म में गीत संगीत को लेकर भी काफी सकारात्मक बातें कह रहे हैं और खासकर के कहानी को लेकर भी काफी रोमांचित दिखाई दे रहे हैं। दर्शकों का कहना है कि चिंटू की दुल्हनिया भोजपुरी फिल्मों के निराशाजनक दौर को पीछे छोड़कर आगे बढ़ने वाली फिल्म है और ऐसी फिल्में लगातार बनते रहनी चाहिए। यह फ़िल्म हॉरर होते हुए भी आपको डराती नहीं है बल्कि इसका भूत भी दर्शकों को खूब हंसने को मजबूर करता है।

जॉली हिट्स एंटरटेनमेंट प्रस्तुत भोजपुरी हॉरर कॉमेडी फ़िल्म चिंटू की दुल्हनिया के निर्माता हैं मुकेश जवाहिर चौहान, वहीं सह निर्माता हैं राम सिंह चौहान, भंवर सिंह, दिलीप कुमार पांडेय, शिवकुमार रमेश जायसवाल और शैलेन्द्र गुप्ता। इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार हैं प्रदीप पाण्डेय चिंटू, यामिनी सिंह, शिल्पी राघवानी, देव सिंह, प्रमोद माउथो , राम सुजान सिंह, मनोज द्विवेदी, महेश आचार्या, पुष्पेंद्र कुमार, सोनिया मिश्रा, रश्मि शर्मा, नेहा सिंह, पूर्वी, राधे कुमार, कृष्णा कुमार सोनी, अमन चौहान, कृष कुमार, अंकित चौहान।

फ़िल्म चिंटू की दुल्हनिया में लिखे छोटू यादव के गीतों को संगीत से सजाया है छोटे बाबा ने जिनपर खूबसूरत नृत्य निर्देशन किया है कानू मुखर्जी, राम देवन और महेश आचार्य की तिकड़ी ने फ़िल्म के कथा, पटकथा और सम्वाद लिखा है मशहूर लेखक वीरू ठाकुर ने। वहीं फ़िल्म के निर्देशन की कमान सम्भाला है चंदन सिंह ने। चिंटू की दुल्हनिया की सिनेमेटोग्राफी का काम किया है समीर सैय्यद ने और फ़िल्म में मारधाड़ कराया है दिलीप यादव ने। फ़िल्म के प्रचार प्रसार का जिम्मा संजय भूषण पटियाला का है।

वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं  | #NayaSaveraNetwork
Ad

*KALYAN JEWELLERS | FLAT 25% OFF ON MAKING CHARGES ON ALL PRODUCTS | KALYAN SPECIAL GOLD RATE | JAUNPUR-Umarpur, Polytechnic Chauraha, Sadar, Beside Sankar Eye Hospital. Ph: 7522801233 | OPEN ON ALL DAYS | FOR MORE DETAILS CONTACT US ON TOLL FREE NUMBER: 1800 425 7333 | WWW.KALYANJEWELLERS.NET | FOLLOW US ON BUY ONLINE @ WWW.CANDERE.COM | FOR FRANCHISE ENQUIRIES WRITE TO FRANCHISEE. ENQUIRY@KALYANJEWELLERS.NET | T&C Apply. Limited peri period offer.  | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें