#JaunpurNews : जागरुकता से बचा सकते हैं अपना जीवन | #NayaSaveraNetwork
- विश्व हृदय दिवस की पूर्व संध्या पर संगोष्ठी का आयोजन
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। विश्व हृदय दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को कृष्णा हार्ट केयर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ एचडी सिंह ने कहा कि पूरी दुनिया हृदय रोगों से होने वाली मौतों से चिंतित एवं खौफजदा है। लगभग 75 लाख लोगों की मौत उनसे उत्पन्न जटिलताओं की वजह से होती है अचानक होने वाली मौतों में दुर्घटना के बाद सबसे अधिक हार्टअटैक से होती है। हम समय से चेते नहीं तो हिन्दुस्तान हृदयरोगियों का गढ़ बन जायेगा।
उन्होंने कहा कि पश्चिमी एवम् विकसित देशों में जागरूकता एवं सतर्कता से आज हृदयरोगियों की संख्या में कमी आयी है। 70 एवं 80 के दशक में हृदयाघात पश्चिमी देशों एवं अमीरों का रोग माना जाता क्योंकि मोटापा मधुमेह उच्चरक्तचाप धूम्रपान निष्क्रिय जीवन शैली बड़े लोगों एवं अमीरों में मुख्यता होता था तथा ये सारे लक्षण-स्टेटस सिम्बल की तरह माना जाता था परंतु बदलती वैश्विक अर्थव्यवस्था एवं औद्योगीकरण एवं प्रतिस्पर्धा में इन चारों दिल के दुश्मनों को समाज के कोने-कोने तक पहुंचा दिया है। हर नौवा व्यक्ति उच्च रक्तचाप से पीड़ित है हर सातवां व्यक्ति मधुमेह से पीड़ित है धूम्रपान एवम् जीवन शैली लगभग हर चौथे व्यक्ति में असामान्य है।
डॉ सिंह ने बताया कि हिन्दुस्तान में लगातार मधुमेह उच्चरक्तचाप मोटापा बढ़ रहा है धूम्रपान नशे की प्रवृत्ति बढ़ रही है। हृदयाघात की घटनाएं प्रतिदिन किसी न किसी परिवार को विपन्नता की स्थिति में पहुंचा रहे हैं। पुरुषों से महिलाओं की तरफ शहर से गांव की तरफ एवं अमीरों से गरीबों की तरफ हृदयाघात महामारी फैल रही है हृदयाघात में मृत्यु दर 40 प्रतिशत है। यदि हम इलाज का खर्चा देखे तो महंगे एवं समय पर इलाज का बोझ 40 फीसदी से अधिक आबादी इलाज कर पाने की स्थिति में नहीं होते हैं।
एंजियोग्राफी एन्जीयोप्लास्टी बाईपास पेसमेकर वाल्व तक पहुंचाना आम नागरिक की हद में नहीं है लेकिन जागरूकता एवं हृदय रोगों के प्रति सतर्कता आपका बहुमूल्य जीवन बचा सकती है आपको महंगे इलाज एवं अपाहिज होने से भी बचा सकती है। आप दिल के दुश्मनों से दूर रहें मोटापा उच्च रक्तचाप मधुमेह नशा एवं संयमित जीवन शैली को यदि नियंत्रित करते हैं तो आप हृदयाघात के दुष्परिणामों से बच सकते हैं।
आज ही संकल्प लें वजन नियंत्रित रखेंगे रक्तचाप की दवा खाएंगे मधुमेह नियंत्रित करेंगे एवं नशे की प्रवृत्ति से बचेंगे व्यायाम को अपनी दिनचर्या में शामिल करेंगे तथा प्राकृतिक एवं साधारण भोज पदार्थ का सेवन करेंगे। आपको जानकर आश्चर्य होगा जो जीव प्रकृति के नजदीक रहते हैं एवं शाकाहार व प्रकृति प्रदत्त वस्तुओं पर निर्भर रहते हैं उनमें हृदयाघात नहीं होते।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News