#VaranasiNews: व्यापारिक समिति ने एसीपी और चौकी इंचार्ज को किया सम्मानित, समस्याओं पर भी हुई बात | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर क्षेत्र में हाल ही में हुई घटना में आंध्र प्रदेश से आए पर्यटकों के 16 मोबाइल एक अवैध गाइड द्वारा चोरी कर लिए गए थे, जिससे काशी की छवि पर असर पड़ा था। पुलिस की तत्परता और अथक प्रयासों से मोबाइल चोर को पकड़कर सभी मोबाइल बरामद कर लिए गए, जिससे पर्यटकों का विश्वास पुनः बहाल हुआ। इस सराहनीय कार्य के लिए विश्वनाथ गली व्यापारिक समिति ने एसीपी दशाश्वमेध और चौकी प्रभारी को बुधवार को सम्मानित किया। समिति ने दोनों अधिकारियों को अंग वस्त्र और मोमेंटो देकर उनकी सराहना की। इस कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष विनोद मिश्रा, महामंत्री अजय तिवारी, नवीन गिरी, रतन सिंह, अरुण सिंह और अन्य सदस्य भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
समिति से जुड़े नवीन गिरी ने कहा कि तीर्थयात्रियों के मोबाइल चुराने वाली घटना का खुलासा करने के लिए हमने एसीपी का सम्मान किया है। इसके साथ ही हमलोगों ने विश्वनाथ गली में व्यापार में आने वाली समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। जिसके बाद प्रशासन के ओर से हमें उसके निराकरण के लिए आश्वासन मिला है।