#BiharNews: दरभंगा में कोसी का पश्चिमी तटबंध टूटा, 30 से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
दरभंगा। बिहार की शोक कही जाने वाली नदी कोसी में करीब साढ़े छह लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद आए उफान ने आज दरभंगा जिले के कीरतपुर प्रखंड में अपना रौद्र रूप दिखाया और भभौल के पास पश्चिमी तटबंध टूटने के कारण 30 से अधिक गांव के बाढ़ की चपेट में आने से एक लाख से ज्यादा आबादी प्रभावित हुई।
आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि जल संसाधन विभाग के अभियंताओं और जिला प्रशासन की कड़ी मशक्कत के बावजूद कीरतपुर प्रखंड के भभौल गांव के पास कोसी नदी का पश्चिमी तटबंध लगभग एक किलोमीटर को लंबाई में टूट गया। तटबंध के टूटने से किरतपुर, घन्यश्यामपुर और गौराबैराम प्रखंड में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया।