#BareillyNews: पृथ्वी का तापमान कम करते हैं वृक्ष: ओपी राय | #NayaSaveraNetwork

#BareillyNews: पृथ्वी का तापमान कम करते हैं वृक्ष: ओपी राय  | #NayaSaveraNetwork

निर्भय सक्सेना @ नया सवेरा

बरेली। संकल्प सामाजिक एवं साहित्यिक संस्था के तत्वावधान मे राजकीय इंटर कॉलेज बरेली के प्रांगण में पौधरोपण किया गया। संस्था द्वारा छायादार एवं फलदार पौधे लगाए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ओपी राय ने कहा कि बृक्ष पृथ्वी के तापमान को कम करते हैं। इसलिए अधिक से अधिक छायादार पौधे लगाना हम सब का कर्तव्य है।

उन्होंने संकल्प संस्था द्वारा चलाए जा रहे पौधारोपण अभियान की सराहना की। संकल्प संस्था के अध्यक्ष साहित्य भूषण सुरेश बाबू मिश्रा ने कहा कि बृक्ष पर्यावरण के सजग प्रहरी होते हैं और पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

#BareillyNews: पृथ्वी का तापमान कम करते हैं वृक्ष: ओपी राय  | #NayaSaveraNetwork

उन्होंने कहा कि आम, नीम, बरगद, पीपल और अशोक के बृक्ष अपने आस- पास के पर्यावरण को शुद्ध रखते हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय उपसचिव एसएन मिश्रा, कालेज के उप प्रधानाचार्यआर के शाक्य, विनोद गुप्ता, डाॅ विवेक मोहन सिंह, गुुरुविन्दर सिंह, कृष्ण स्वरुप सक्सेना, प्रवीण कुमार शर्मा, निर्भय सक्सेना, मोहन चन्द्र पाण्डेय, डाॅ गजराम सिंह, नईम अहमद, मनोज गुप्ता, डाॅ महावीर सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

*GRAND OPENING OF RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Contact us - 7310100951, 7310100952, 7310100953 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें