#JaunpurNews : दारू चाहिए! शटर खटखटाओ तुरंत मिलेगी | #NayaSaveraNetwork

#JaunpurNews : दारू चाहिए! शटर खटखटाओ तुरंत मिलेगी | #NayaSaveraNetwork
हिमांशु विश्वकर्मा @ नया सवेरा

मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय नगर में शराब की दुकानों को खोलने में खूब मनमानी की जा रही है। बताया जाता है कि स्थानीय नगर में शराब की दुकानें सुबह से खुल जा रही है। इसके चलते लोगों की दिक्कतें बढ़ जाती है। इतना ही नहीं, शराब की दुकान से चंद कदम पर स्कूल गुरुद्वारा भी है। यहां स्कूल के बच्चे भी आने में परेशानियां होती है।

शराब की दुकानों को हटाने के खिलाफ आस-पास के लोगों ने आबकारी विभाग और तहसील प्रशासन को में कई बार शिकायत की है लेकिन दुकानों नहीं हटाया गया और न ही दुकान के खुलने में बदलाव हो पाया है। गौरतलब है कि शासन की ओर से सुबह 10 से रात के 10 बजे तक शराब बिक्री के आदेश हैं। 

गुरुवार को सुबह पहुंची। यहां पर सड़क के पटरियों पर निडर होकर शराब के शौकीन जाम को टकरा रहे थे। कैमरे का फ्लैश ऑन होते ही अंग्रेजी शराब व देशी शराब की दुकान के गेट से बेची जा रही है। सेल्समैन ने बताया कि मालिक का आदेश है। इस बाबत पूछे जाने पर आबकारी इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी।

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : माउंट लिट्रा जी स्कूल के डायरेक्टर अरविंद सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad



#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ जौनपुर के पूर्व अध्यक्ष विजय सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : जौनपुर की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें