#JaunpurNews : प्रेमी-प्रेमिका के पीछे पड़ गई पुलिस, जानिए पूरा मामला | #NayaSaveraNetwork
इजहार हुसैन @ नया सवेरा
जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में बीती रात गांव के ही सुसाल बिंद 17 वर्ष नामक युवक पड़ोस के ही 16 वर्षीया किशोर को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। इसकी शिकायत पर पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों में काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों एक-दूसरे के लिए चोरी-छिपे मिलना-जुलना जारी था।
किसी को क्या पता, एक दिन इसे लेकर गांव से भाग जाएगा। वही हुआ जिस बात का डर था। बताया जाता है कि युवती अपने प्रेमी से मिलने रात को अक्सर उसके घर पर जाया करती थी। इसको लड़के के परिवार वाले जानते थे परंतु डांट-फटकार न लगने से पिंजड़े से तोते के समान प्रेमी के साथ उड़ गयी। परिजनों ने पुलिस को तहरीर दिया जिस पर मुकदमा दर्ज कर पुलिसिया कार्यवाही शुरू हो गयी।
पुलिस युवती को भागने वाले युवक के 4 सहयोगियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि लड़की के परिजन जानते हुए भी शांत रहे जिसका फायदा उठाकर दोनों प्रेमी एक-दूसरे के साथ फरार हो गये। देखना यह है कि क्या पुलिस फरार युवक-युवती को गिरफ्तार कर पाती है या दोनों पुलिस पकड़ से दूर रहते हैं? वहीं दूसरी ओर इसको लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News