BREAKING

#JaunpurNews : बगैर बताए घर से निकले दो साथियों की सड़क दुर्घटना में मौत | #NayaSaveraNetwork



नया सवेरा नेटवर्क

खेतासराय , जौनपुर। परिजनों को बगैर बताए घर से बाइक से निकले दो युवा साथियों की सोमवार की रात बाराबंकी के हैदरगढ़ में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई।‌ पुलिस के जरिए रात्रि में परिजनों को खबर लगते ही दोनों घरों में कोहराम मच गया। रात्रि में ही दोनों के परिवार हैदरगढ़ पहुंच गए।

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : एलआईसी के अभिकर्ता विनोद यादव की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : अपना दल एस के व्यापार मंडल के मंडल अध्यक्ष अनुज विक्रम सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : सखी वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad
नगर के स्टेशन गली में कासिमपुर वार्ड निवासी 32 वर्षीय शिवा सोनी पुत्र सोचन सेठ और बगल के ही गोलाबाजार वार्ड निवासी 35 वर्षीय रवि सोनी पुत्र स्व.ओमप्रकाश सेठ दोनों दोस्त थे। परिवार वालों के बगैर जानकारी के दोनों बाइक से लखनऊ जा रहे थे। सोचन सेठ ने बताया कि उनका पुत्र सायं पांच बजे व्यवसाय संबंधित काम से जौनपुर गया था। वापस आने के बाद फिर घर से कहां चला गया परिवार वालों को नहीं मालुम। रात्रि 10 बजे पुलिस ने शिवा की मोबाइल से उसकी मां के नंबर पर काल करके जानकारी दी तो घर में मातम छा गया। परिवार में चीख पुकार सुनकर आस पास के लोग पहुंच गए। यही हाल रवि सोनी के घर भी रहा। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन दहाड़े मारने लगे। दो युवकों की एक साथ मौत होने से दोनों मोहल्ले का माहौल गमगीन हो गया।
मृतक शिवा उर्फ पप्पू आभूषण का काम करता था। शिवा की मौत से जहां इनके दोनों बच्चे कृष्णा और गुड़िया के सिर से पिता का साया उठ गया। वहीं पत्नी आकांक्षा रो रो कर बेसुध हो गई है। रवि सोनी की पत्नी की छह साल पहले ही मौत हो चुकी है। उसी दौरान पिता की भी मौत हो चुकी है। रवि कोई काम नहीं कर रहे थे। उनकी दो बेटियां जान्हवी और मानवी अपने पापा के साथ रह रही थी। पिता की दर्दनाक मौत से दोनों बहनें अनाथ हो गई हैं। दोनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।
स्रोत : अजीम सिद्दीकी, वरिष्ठ पत्रकार, खेतासराय




नया सबेरा का चैनल JOIN करें