#JaunpurNews : रघु राय की फोटो पत्रकारिता पर अमित मिश्रा की हुई शोध मौखिकी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के शोधार्थी अमित मिश्रा की पीएच.डी. मौखिकी का आयोजन मंगलवार को हुआ। शोध का विषय सामाजिक यथार्थ का प्रस्तुतीकरण और समकालीन फोटो पत्रकारिता (रघु राय की फोटो पत्रकारिता के विशेष संदर्भ में) है। यह शोध जनसंचार विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. सुनील कुमार के निर्देशन में पूरा हुआ है। इस शोध के माध्यम से उन्होंने भारतीय समाज में सामाजिक यथार्थ की वास्तविकता को रघुराय की फोटोग्राफी के दृष्टिकोण से समझने का प्रयास किया है।
शोधार्थी ने अपने शोध में रघुराय की तस्वीरों के माध्यम से समाज के विभिन्न पहलुओं का विश्लेषण किया है। उन्होंने यह दर्शाने का प्रयास किया है कि कैसे रघु राय की फोटो पत्रकारिता ने समाज के सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक मुद्दों को उजागर किया है। उन्होंने अपने शोध में रघुराय की फोटोग्राफी के तरीकों और दृष्टिकोणों का अध्ययन किया और यह बताया कि कैसे ये तस्वीरें समाज की वास्तविकता को समझने और उसे व्यापक जनता के सामने प्रस्तुत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। वाह्य विशेषज्ञ के रूप में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. अनिल कुमार उपाध्याय थे।
मौखिकी के दौरान विशेषज्ञों ने अमित मिश्रा के शोध की सराहना की और उनके द्वारा किए गए कार्य की गहनता और सटीकता की प्रशंसा की। साथ ही कहा कि यह शोध न केवल फोटो पत्रकारिता के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण योगदान है, बल्कि यह समाजशास्त्र और मीडिया अध्ययन के लिए भी एक महत्वपूर्ण संदर्भ है। इस अवसर पर वाह्य परीक्षक प्रो. अनिल कुमार उपाध्याय, प्रो. मनोज मिश्र, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ चंदन सिंह समेत विभाग के सभी लोग शामिल थे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News
.jpg)
.jpg)


