#JaunpurNews : यहां बह रही थी दो लाशें, पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल, पढ़ें पूरी खबर | #NayaSaveraNetwork

#JaunpurNews : यहां बह रही थी दो लाशें, पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल, पढ़ें पूरी खबर | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। मड़ियाहू कोतवाली के जोगापुर गांव में किशुनपुर सुदनीपुर माइनर में शुक्रवार की सुबह दो अज्ञात लाशें देखे जाने से क्षेत्र में सनसनी फैली रही। लाशें बह रही थी लेकिन मड़ियाहूं कोतवाली पुलिस उसे अपनी सरहद पार कराने में व्यस्त रही। दोनों लाशें देखने के बाद प्रतीत होता था कि हत्या कर नहर में बहा दिया गया, जिस पर कौवे बैठकर नोच-नोच खा रहे थे।


  • नहर में बहती रही लाशें, सरहद पार कराने में जुटी रही पुलिस
शुक्रवार की सुबह 10 बजे शारदा सहायक खंड 39 से निकली किशनपुर सुदनीपुर माइनर में दो अज्ञात लाशें विभत्स रूप लेते हुए बह रही थी, जिसमें एक लाश युवती की और दूसरा युवक का प्रतीत हो रहा था। दोनों लाश पानी में होने के कारण फूल गई थी। युवक की लाश पर एक कौवा बैठकर नोच-नोच कर खा रहे थे। लाश को देखकर ऐसा प्रतीत होता था कि दोनों की एक ही दिन एक ही साथ हत्या कर नहर में फेंक दिया गया। दोनों लाश को देखकर ग्रामीणों में सनसनी फैली रही और देखते ही देखते जोगापुर नहर पुलिया से लेकर सराय कालिदास नहर पुलिया तक मोबाइल से लाश की स्थिति को कमरे में कैद करने के लिए भीड़ लगी रही। सूचना पर मड़ियाहूं कोतवाल विनोद कुमार मिश्रा ने दो हल्का सिपाहियों को मौके पर भेजा। आरोप है कि सिपाही पहुंचते ही ग्रामीणों के मोबाइल कैमरे को बंद करवा कर खदेड़ दिया। इसके बाद सिपाही दोनों लाश को एक पुलिया से दूसरे पुलिया तक पार कराते रहे। पुलिस इतनी असंवेदनशील रही कि लाश पर कौवे बैठकर नोच-नोच खाते रहे, लेकिन कौवे के हटाने तक की जहमत नहीं उठाई। देखते ही देखते दोनों लाश नेवढ़िया थाना क्षेत्र के लिए निकलती रही। जब मौके पर पत्रकार पहुंचे तो पुलिस नजरे छुपाते हुए बाइक पर बैठकर निकल गए।

#JaunpurNews : यहां बह रही थी दो लाशें, पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल, पढ़ें पूरी खबर | #NayaSaveraNetwork
  • पुलिस लाख चाहने के बाद भी लाश को कैमरे में कैद होने से नहीं रोक सकी

मड़ियाहूं कोतवाल और हेड मोहर्रिर इन दिनों अभियान चला रखे हैं कि कोई भी किसी जगह के घटना का वीडियो बनाते हुए मिल जाए तो उसे पुलिसिया कानून का डर दिखाकर रोक दिया जाए। भले ही क्षेत्र में गांजा का तस्करी, देह व्यापार एवं जुए का धंधा फलता फूलता रहे और नहरों में हत्या कर फेंकी गई लाशें बहती रहे लेकिन छोटी-मोटी घटनाएं किसी की कमरे में कैद होकर आला अधिकारी तक नहीं पहुंच पाए। इसको रोकने के लिए कोतवाल विनोद मिश्रा और उनके कारखास हेडमोहर्रिर रात दिन एक कर दिए हैं। मुहिम रोकने के लिए पत्रकारों के ऊपर भी बंदिश लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इस मामले में पूछे जाने पर कोतवाल विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि मुझे नहर में लाशें बहने की कोई जानकारी नहीं है।

  • समाचार प्रकाश में आने के बाद सक्रिय हुए कोतवाल

मड़ियाहूं कोतवाल विनोद कुमार मिश्रा भले ही नहर में लाश मिलने की जानकारी न होने की बात कही, लेकिन सूचना मिलते ही तुरंत सक्रिय हो गए और किसी प्रकार की बदनामी न हो सराय कालिदास नहर पुलिया के पास पहुंचकर लाश को सरहद पार कर रहे पुलिस कर्मियों को रोक दिया और खुद अपनी निगरानी में एक लाश को बाहर निकाल कर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर दिया है।
स्रोत : बृजराज चौरसिया, वरिष्ठ पत्रकार, मड़ियाहूं

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर जौनपुर के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रणजीत सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : राष्ट्रीय लोकदल के नेता मिर्जा जावेद सुल्तान की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : समाज विकास क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें