#EntertainmentNews: फ़िल्म वेदा का ट्रेलर रिलीज | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम और अभिनेत्री शरवरी बाघ की आने वाली फिल्म वेदा का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म वेदा के ट्रेलर की शुरुआत गीता के श्लोक 'यदा यदा हि धर्मस्य' के साथ होती है। जॉन अब्राहम बेहोशी की हालत में जमीन पर पड़े हैं और उनकी कनपटी पर बंदूक तनी है, लेकिन दृश्य बदलते ही नजरिया बदल जाता है। 

इसके बाद जॉन अब्राहम जोरदार एक्शन करते नजर आते हैं। बैकग्राउंड से आवाज आती है, 'जब जब अधर्म बढ़ेगा तब-तब मैं धर्म की रक्षा करूंगा'।आगे के दृश्य में शरवरी की एंट्री होती है। गांव की सीधी-सादी लड़की बनी शरवरी के तीखे तेवर के साथ एक्शन का धमाल दिखाती हैं। जॉन अब्राहम आखिर में कहते हैं, 'मैं तो बस सारिथी हूं, चक्रव्यूह तोड़ने वाली...'। उनका इशारा शरवरी की तरफ है।

फिल्म वेदा एक ऐसे बहादुर व्यक्ति की कहानी है जो विद्रोही है और कठोर व्यवस्था को चुनौती देता है। इसमें एक युवा महिला भी है, जो क्रूर व्यक्ति से संघर्ष कर रही है। जॉन का किरदार इसमें इस व्यक्ति से लड़ने में शरवरी के किरदार की मदद करता और इसके लिए उसे तैयार करता दिखाई देगा।निखिल आडवाणी निर्देशित फिल्म वेदा 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
Ad


तेज डायग्नोस्टिक सेंटर | नईगंज तिराहा, कुमार पेट्रोल पम्प के सामने, जौनपुर | मो. 7388463806
Ad


#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad




नया सबेरा का चैनल JOIN करें