#PrayagrajNews: वृक्ष-वनस्पति मानव मात्र के रक्षक हैं: बृजेश मिश्र | #NayaSaveraNetwork

#PrayagrajNews: वृक्ष-वनस्पति मानव मात्र के रक्षक हैं: बृजेश मिश्र | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क

प्रयागराज। अथर्वन फाउंडेशन ने शनिवार को आशुतोष मेमोरियल स्कूल धनैचा, हनुमानगंज, प्रयागराज में वृक्षारोपण कार्य किए। संस्था प्रमुख प्रोफ़ेसर जे.पी. मिश्रा जी (भूतपूर्व कुलपति गुजरात सेंट्रल यूनिवर्सिटी) एवं निदेशक डाॅ० गिरीश पाण्डेय ने आए हुए अतिथि सदस्यों का तिलक लगाकर एवं अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत किया।
तत्पश्चात संस्था सदस्य अधिवक्ता अंकित पाठक के नेतृत्व में विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण कार्य शुरू किया गया जिसमें फलदार व छायादार मिलाकर 250 पौधे रोपित हुए। संस्था अध्यक्ष बृजेश मिश्र ने कहा कि वृक्ष-वनस्पति मानव मात्र के रक्षक हैं।

मेंटर किरन कोचर ने छात्रों को  पर्यावरण के प्रति सजग किया गया की हमें सामान खरीदते जाते समय झोला साथ लेकर जाना चाहिए और संस्था के तरफ से बच्चों को कपड़े का झोला वितरित किया गया। संस्था उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह ने प्रदूषण के बारे में बताया।

जागरूकता कार्यक्रम में सचिव डॉक्टर कंचन मिश्रा ने  बच्चों को  मिनिमलिस्टिक लाइफ के बारे में बताया। प्रोफ़ेसर जे. पी. मिश्र  ने छात्रों को बताया कि खाद्य सामग्री और आक्सीजन यह दोनों चीज़ें हमें पौधो से प्राप्त होती है इसलिए वृक्षारोपण करना बहुत जरूरी है। इस अवसर पर अथर्वन फाउंडेशन के अध्यक्ष बृजेश मिश्र , उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, सचिव डॉक्टर कंचन मिश्रा, मेंटर किरण कोचर, सुषमा जी, अधिवक्ता अंकित पाठक, अधिवक्ता दीपेश ओझा, संदीप एवं विद्यालय के छात्र, शिक्षक-शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जौनपुर के जिलाध्यक्ष अमित सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) के प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : जिले के वरिष्ठ डॉक्टर हरिनाथ यादव की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें